

यूपी के चंदौली जिले में इलाज के अभाव में एक घायल मजदूर की मौत हो गई, शव को लेकर परिजनों ने जमकर का हंगामा किया। डाइनामाइट न्यूज़ पर देखें पूरी वीडियो…
Chandauli: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र स्थित काशीराम आवास में सोमवार को उस वक्त हंगामा मच गया जब 10 दिन पहले लूट व मारपीट में घायल मजदूर भगत की इलाज के अभाव में मौत हो गई। मृतक के परिजन शव लेकर कोतवाली की ओर कूच कर रहे थे, तभी पुलिस ने बीच रास्ते में शव को कब्जे में लेने की कोशिश की। इस पर परिजनों व पुलिस में तीखी नोकझोंक हो गई, जिसके बाद हालात काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
भगत पर कुछ दिनों पूर्व हमला हुआ था और हमलावरों ने उससे ₹1500 लूट लिए थे। ट्रामा सेंटर में इलाज के पैसे न होने पर परिजनों ने उसे घर लाया, जहां उसकी मौत हो गई।
मामले में एक आरोपी गिरफ्तार हो चुका है, जबकि दूसरा फरार है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।