

यूपी के चंदौली जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां राहगीर से लूटपाट करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने चार को गिरफ्तार किया है। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
राहगीर से लूटपाट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
चंदौली: अलीनगर थाना क्षेत्र में राहगीरों से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई मोटरसाइकिल, मोबाइल, नकदी, पर्स, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और एक अवैध तमंचा समेत कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की हैं। यह कार्रवाई अलीनगर पुलिस द्वारा 16 जून की रात को ददवापर की नहर पुलिया के पास की गई, जहां चारों आरोपी किसी अन्य वारदात की फिराक में थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कृष्ण कुमार उर्फ किशन (21), अरुण कुमार (21), सोनू यादव (22) और रामबाबू यादव (19) के रूप में हुई है। चारों आरोपी जगदीशपुर भटरिया गांव, थाना अलीनगर के रहने वाले हैं और पहले से ही आपराधिक प्रवृत्ति के रहे हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि ददवापर की नहर पुलिया के पास चार संदिग्ध युवक एक बाइक पर सवार होकर किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस पर अलीनगर थाना पुलिस ने घेराबंदी कर चारों को मौके से धर दबोचा। तलाशी के दौरान पुलिस ने इनके पास से लूटी गई बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल, एक स्मार्टफोन, कुछ नकदी, पर्स, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और एक अवैध तमंचा बरामद किया। साथ ही, एक और चोरी की बाइक भी बरामद की गई।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पूछताछ के दौरान चारों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे अपने शौक पूरे करने और आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए राहगीरों से लूटपाट करते थे। पुलिस के मुताबिक, ये युवक सुनसान इलाकों में राहगीरों को निशाना बनाते थे और हथियार के बल पर मोबाइल, पैसे व अन्य कीमती सामान लूट लेते थे।
राजीव सिसोदिया, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर, चंदौली ने बताया कि, "अलीनगर पुलिस ने सतर्कता और त्वरित कार्रवाई करते हुए चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से लूट में प्रयुक्त सामग्रियों के साथ-साथ एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।"
पुलिस को संदेह है कि ये आरोपी क्षेत्र में पहले भी लूट की कई घटनाओं में शामिल रहे हैं। पुलिस अब इनके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं इनका संबंध किसी संगठित गिरोह से तो नहीं है। आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस कुछ और वारदातों का खुलासा जल्द कर सकती है।
अलीनगर क्षेत्र में लगातार हो रही छोटी-बड़ी आपराधिक घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। लूटपाट की इस घटना का खुलासा होने से क्षेत्रवासियों में राहत की सांस है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को सराहना करते हुए उचित पुरस्कार देने की घोषणा की है। फिलहाल सभी आरोपी जेल भेज दिए गए हैं और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।