हिंदी
चंदौली जिले में शनिवार शाम बड़ा हादसा होते–होते टल गया, जब नेशनल हाईवे 19 पर दौड़ रही एक स्कॉर्पियो अचानक आग की लपटों में घिर गई। अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघिताली गांव के समीप यह घटना उस समय हुई, जब बिहार से वाराणसी की ओर जा रही स्कॉर्पियो के इंजन में अचानक धुआं उठने लगा।
नेशनल हाईवे पर चलती स्कॉर्पियो बनी आग का गोला
Chandauli: चंदौली जिले में शनिवार शाम बड़ा हादसा होते–होते टल गया, जब नेशनल हाईवे 19 पर दौड़ रही एक स्कॉर्पियो अचानक आग की लपटों में घिर गई। अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघिताली गांव के समीप यह घटना उस समय हुई, जब बिहार से वाराणसी की ओर जा रही स्कॉर्पियो के इंजन में अचानक धुआं उठने लगा। कुछ ही क्षणों में वाहन आग के गोले में बदल गया और हाईवे पर अफरातफरी मच गई।
वाहन में बैठे लोगों ने बताया कि स्कॉर्पियो से अचानक जले हुए तारों की बदबू आने लगी, जिसके बाद चालक ने तुरंत अंदेशा भांपते हुए वाहन को हाईवे के किनारे रोक दिया। चालक की त्वरित सूझबूझ की वजह से उसने गाड़ी में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सभी के बाहर आते ही वाहन में तेज धमाके के साथ आग भड़क गई।
यह निर्णय न लिया जाता तो बड़ा हादसा होने की आशंका थी, क्योंकि आग कुछ ही सेकंड में पूरे वाहन में फैल गई थी।
स्कॉर्पियो को जलते देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि वाहन को बचाना संभव नहीं था। आग की तेज लपटें और काला धुआं दूर तक नजर आ रहा था, जिससे राहगीरों में दहशत फैल गई। कई वाहन चालकों ने अपनी गाड़ियाँ रोक दीं और हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम जैसी स्थिति बन गई।
ब्रेकिंग - चंदौली
नेशनल हाईवे 19 पर चलती स्कॉर्पियो अचानक आग का गोला बनी। चालक की सूझबूझ से हाईवे किनारे गाड़ी रोककर यात्रियों की जान बची।धू-धू कर जलती स्कॉर्पियो को फायर ब्रिगेड ने काबू पाया।
वाहन बिहार से वाराणसी जा रहा था।
अलीनगर थाना, सिंघिताली गांव के पास घटना। #Chandauli… pic.twitter.com/xC6eaKIZvs— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 7, 2025
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक स्कॉर्पियो पूरी तरह जलकर राख में बदल चुकी थी। अधिकारियों के मुताबिक आग इंजन में शॉर्ट सर्किट के कारण लगने की आशंका है।
चंदौली में चोरों का तांडव जारी: देसी शराब की दुकान को बनाया निशाना, CCTV-DVR भी ले उड़े
स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। हालांकि वाहन पूरी तरह नष्ट हो गया है, लेकिन किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। पुलिस ने बताया कि चालक की तेजी से उठाई गई कार्रवाई ने कई जानें बचा लीं।