CBSE बोर्ड के छात्र छात्राओं ने लहराया सफलता का परचम, डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में छात्रों ने साझा किया भविष्य की रणनीति

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Growthreiki
Updated : 19 August 2025, 11:32 AM IST
google-preferred

महराजगंज: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं और इस साल कानपुर शहर को एक मेधावी छात्र ने गौरवान्वित किया है। सर पदमपत सिंघानिया एजुकेशन सेंटर के छात्र आधार खरे ने हाईस्कूल की परीक्षा में 99.2% अंक प्राप्त करके शहर में टॉप किया है। उनकी शानदार सफलता ने न केवल स्कूल बल्कि पूरे शहर को गौरवान्वित किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  मदर मरियम ग्लोबल स्कूल, कोल्हुई, महाराजगंज में छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस वर्ष इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 58 छात्र- छात्राएं सम्मिलित हुए थे जिनमें 49 प्रथम श्रेणी में 09 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।वही हाई स्कूल में भी विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। सफल छात्रों ने बातचीत मे अपनी सफलता का श्रेय छात्रों ने अपने गुरुजनों और माता पिता को दिया। छात्र छात्राओ ने बातचीत मे भविष्य की रणनीति भी बताई किसी ने डॉक्टर तो , कोई इंजिनियर तो कोई सिविल सेवा मे जाने का लक्ष्य बनाया है।

हाईस्कूल में भी सफलता का परचम

विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं इस प्रकार हैं- अमृता गुप्ता 97%, सभ्या मोदनवाल 95%, नाज़िया खान 94.5%, दीपांशी पांडेय 94%, शिवांश राय 92%, वैष्णवी सिंह 91%, इकरामुल्लाह 90%, शाहीन राईन 90%, नफीस अहमद 90%, कहकशां खान 90%, अंश गुप्ता 90%, जानवी वर्मा 90%।

इंटरमीडिएट में सफ़ल विद्यार्थी

इंटरमीडिएट में अंजली वर्मा ने 91% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय में सर्वोच्च 05 स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं इस प्रकार हैं- अंजली वर्मा 91%, आशुतोष जायसवाल 90%, कनिष्का पटवा 87.5%, दिव्यांशु शुक्ला 86.5%, ओम सिंह 86%। विद्यालय की निदेशिका डॉ. मीना अधमी एवं प्रबंधक इं. समीर अधमी ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल एवं मंगलमय भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए शिक्षकों और अभिभावकों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे

प्रधानाचार्या हर्षलता शर्मा ने कहा कि यह सफलता कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर प्रयास का परिणाम है तथा आगामी वर्षों में इससे उत्कृष्ट प्रदर्शन की आशा व्यक्त करते हैं। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य अमित अग्रवाल, समन्व्यक राणा प्रताप, फरहाद, दीपेंद्र, अजय रवि, प्रभाकर, विमल शुक्ला, अवधेश तिवारी सहित समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

Location : 

Published :