

यूपी एसटीएफ ने बुधवार को लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने वाले नकली और जहरीले आक्सीटोसीन इन्जेक्शन की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलाशा किया है।
ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
लखनऊ: यूपी एसटीएफ अपराध की दुनिया में संलिप्त गिरोह पर ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है और उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा रही है। इसी क्रम में एसटीएफ ने बुधवार को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध रूप से आक्सीटोसीन इन्जेक्शन की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 3 सक्रिय सदस्यों को लखनऊ से गिरफ्तार किया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से करीब 5,87,880 एमएल आक्सीटोसीन बरामद की गई जिसकी कीमत लगभग 1.20 करोड़ रुपए आंकी गई है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अनमोल पाल पुत्र अवधेश पाल थाना-पारा, जनपद लखनऊ, खगेश्वर पुत्र स्व० सुकई निवासी ग्राम बसन्त सिंह थाना विसवा, जनपद सीतापुर और अवधेश पाल पुत्र लीला पाल निवासी बुद्धेश्वर माडल सिटी, मोहान रोड, थाना-पारा, जनपद लखनऊ के रूप में हुई है।
एसटीएफ ने पकड़े गए अभियुक्तों से 5,87,880 एमएल आक्सीटोसीन (मुल्य लगभग 1.20 करोड़), 1 छोटा हाथी यूपी नं.32, 3 मोबाइल फोन, 800 खाली बोतल,136 पीस रबर कैप, 40 पीस एल्यूमिनियम कैप, 1 प्लास्टिक कीप, 2 पाईप, 3 पैकेट नमक और 5012,000 रुपए नगद बरामद किये हैं।
एसटीएफ ने शातिर अभियुक्तों को 2 जुलाई को करीब 11.10 बजे बुद्धेश्वर चौराहे के मोहान रोड पर थाना काकोरी, जनपद लखनऊ से दबोचा।
जानकारी के अनुसार विगत कुछ दिनों से एसटीएफ उ०प्र० को बिहार राज्य से अवैध रूप में आक्सीटोसीन इन्जेक्शन की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएँ मिल रही थी। इस बाबत एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों टीमों को अभिसूचना सकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
एसटीएफ लखनऊ की एक टीम सूचना संकलन के क्रम में जनपद लखनऊ में भ्रमणशील थी।
इस दौरान मुखबिर के माध्यम से एसटीएफ को सूचना मिली कि कुछ लोग गिरोह बनाकर बिहार राज्य से भारी मात्रा में अवैध आक्सीटोसीन इन्जेक्शन को तस्करी के माध्यम से मंगाकर उसमें मिलावट करके लखनऊ एवं आस-पास के जनपदों में इसकी अवैध रूप से सप्लाई करते हैं, जो कि जानवरों सहित जन मानस के लिए भी बहुत ही घातक साबित होती है।
उसने बताया कि इस गिरोह द्वारा बुद्धेश्वर चौराहे से मोहान रोड के तरफ जाने वाले रोड पर एक मकान में भारी मात्रा में अवैध आक्सीटोसीन बनाई जा रही है।
इस सूचना को पुख्ता करने के बाद एसटीएफ टीम ने उक्त स्थान पर पहुँच कर जाल बिछाया और 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके कब्जे से उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि इनका एक गिरोह है, जो लखनऊ एवं आस-पास के जनपदों में अवैध रूप से आक्सीटोसीन इन्जेक्शन की सप्लाई करता है। यह लोग बिहार राज्य से हाई डेनिसिटी के आक्सीटोसीन इन्जेक्शन पार्सल के माध्यम से मिनरल वाटर बताकर मंगाते है, जिसे आवश्यकतानुसार अपने हिसाब से अलग-अलग साइज के एम्पुल में पैक करके उसकी सप्लाई लखनऊ एवं आस-पास के जनपदों में करते थे।
उन्होंने बताया कि इस इन्जेक्शन का इस्तेमाल पशुओं के दुध निकालने, सब्जियों एवं फलों को कम समय से अधिक विकसित होने आदि के लिए किया जाता है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना काकोरी, जनपद लखनऊ में संबंधित धाराओं में मु०अ०सं० 217/2025 धारा 318(4), 280, 276, 112 मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।