जनकपुर गांव में दबंगों का तांडव, मामूली बात युवकों पर किया हमला, 50 से अधिक लोग मारपीट में शामिल

महराजगंज के जनकपुर गांव में दबंगों का तांडव देखने को मिला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 23 June 2025, 4:25 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद के बागापार क्षेत्र के जनकपुर गांव में रविवार को एक मामूली बात को लेकर बड़ी हिंसक घटना घट गई। आरोप है कि गांव के दबंगों ने दो युवकों पर अपने दर्जनों साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया। इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

जानकारी के मुताबिक, जनकपुर निवासी अमित और लक्की बागापार से डीजल लेकर अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में गांव के ही सद्दाम (पुत्र हकीम) और साहबुद्दीन बाइक से आ रहे थे। आरोप है कि बाइक पर चलते समय डीजल का छींटा उन पर गिर गया, जिससे नाराज होकर दोनों युवकों ने अमित और लक्की को रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पीड़ितों का कहना है कि जब उनका परिवार मौके पर पहुंचा, तो हमलावर दबंग अपने घर भाग गए और वहां से करीब 50 लोगों को बुलाकर दोबारा हमला कर दिया। आरोप है कि अमित और लक्की को बुरी तरह पीटा गया, वहीं लक्की के पिता और बाबा को भी नहीं बख्शा गया। पीड़ित बालजीत ने बताया कि सद्दाम ने उसके चेहरे पर मुक्का मारा, जिससे उसके होंठ कट गए हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव में दबंगई इतनी हावी है कि लोग डर के मारे कुछ बोलने से कतरा रहे हैं। किसी ने भी बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं की। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है।

इस संबंध में डाइनामाइट न्यूज़ ने जब बागापार चौकी प्रभारी से बात की, तो उन्होंने बताया कि उन्हें प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जा रही है।

Location : 

Published :