

चमरपुरा गांव में स्थित पेट्रोप पंप परिसर में गुस्साए युवक ने पेट्रोल को पंप परिसर में छिड़ककर हंगामा शुरु कर दिया। मामले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
नकली पेट्रोल को लेकर हंगामा ( फोटो सोर्स- इंटरनेट)
बदायूं: इस्लामनगर से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां चमरपुरा गांव में स्थित पेट्रोप पंप परिसर में गुस्साए युवक ने पेट्रोल को पंप परिसर में छिड़ककर हंगामा शुरु कर दिया। युवक का आरोप था कि पंप में उसे मिलावटी पेट्रोल दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे पकड़कर थाने ले गई। देर शाम तक युवक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, यह पेट्रोल पंप इस्लामनगर थानाक्षेत्र में चंदौसी रोड पर गांव चमरपुरा के पास है, जो भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष हाजी सलीम का है। रविवार को एक युवक बाइक में पेट्रोल डलवाया लेकिन वह कुछ देर बाद पेट्रोल को प्लास्टिक की कैन में भरकर पंप पर वापस लौटा और युवक ने पेट्रोल पंप के सेल्समैन धर्मेंद्र पर आरोप लगाया है कि उसने उसे खराब पेट्रोल दिया है। जिसकी वजह से उसकी बाइक रास्ते में बंद हो गई।
उसने बाइक स्टार्ट करने की बहुत कोशिश की, लेकिन बाइक स्टार्ट नहीं हुई। जिसको लेकर वो युवक वापस उसी पेट्रोल पंप पर गया और वहां मौजूद सेल्समैन से बात की लेकिन इस बात को लेकर सेल्समैन और उस युवक के बीच कहासुनी शुरु हो गई। जिसकी वजह से युवक गुस्से में आ गया और उसने कैन में भरी पेट्रोल को पंप परिसर में छिड़ककर हंगामा करना स्टार्ट कर दिया। जिसके बाद बढ़ते हंगामे को देख कर सेल्समैन ने पुलिस को सूचना दी।
पंप मालिक के बेटे सलमान के तहरीर पर पुलिस मौके पर पहुंच कर युवक को पकड़कर थाने ले गई। इस मामले में इंस्पेक्टर विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, इसके बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।
आये दिन इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती है। जहां कभी पेट्रोल में चोरी का मामला आता है तो कभी नकली पेट्रोल को लेकर बवाल होता है। जिस तरह से पेट्रोल-डीजल के दाम में दिन-प्रतिदिन बढ़ोत्तरी होते जा रही है। उससे भी लोग खासा परेशान रहते हैं। यह भी एक वजह है जिससे लोगों में बौखलाहट होती है।