Budaun News: मंदिर में गिरी आकाशीय बिजली, पांच लोगों पर गिरा कहर; गांव में पसरा सन्नाटा

बदायूं के सकरी जंगल गांव में मंदिर परिसर में पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोग झुलस गए। इनमें दो की हालत गंभीर है, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी तीन की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिया है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 30 September 2025, 3:45 PM IST
google-preferred

Budaun: बदायूं जिले के सकरी जंगल गांव में आज एक दर्दनाक हादसा उस समय हो गया जब मंदिर परिसर में लगे एक पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आकर पांच लोग झुलस गए। इस अप्रत्याशित हादसे से गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत का माहौल बन गया।

पेड़ के नीचे खड़े थे लोग, अचानक गिरी बिजली

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गांव के मंदिर परिसर में कुछ लोग पेड़ के नीचे खड़े होकर आपस में बातचीत कर रहे थे, तभी अचानक तेज आवाज के साथ बिजली गिर गई। बिजली सीधा पेड़ पर गिरी और उसकी चपेट में आकर वहां मौजूद पांच लोग झुलस गए।

Suicide in Fatehpur: मायके गई थी पत्नी, रात में ससुराल से आया ऐसा कॉल कि उड़ गए होश…

दो की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती

झुलसे हुए व्यक्तियों में बच्चन पुत्र मुहम्मद हुसैन और फकीरी पुत्र अब्दुल रहमान, दोनों निवासी सकरी जंगल, कोतवाली उझानी, की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें तत्काल बदायूं जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।

तीन अन्य लोग भी झुलसे, हालत स्थिर

इस हादसे में अन्य तीन ग्रामीण भी आंशिक रूप से झुलस गए, हालांकि उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

गोरखपुर टीचर सेल्फ केयर टीम का विस्तार; प्रवक्ता को मिली दिल्ली की बड़ी जिम्मेदारी

गांव में पसरा सन्नाटा, प्रशासन ने लिया संज्ञान

घटना के बाद गांव में दहशत और चिंता का माहौल व्याप्त है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सक्रिय मदद और बिजली गिरने जैसी घटनाओं से बचाव के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है। वहीं, स्थानीय प्रशासन ने भी घटना का संज्ञान लेते हुए स्थिति का जायज़ा लिया है और ज़रूरतमंदों को हर संभव सहायता देने की बात कही है।

मौसम विभाग ने जारी की थी चेतावनी

बताया जा रहा है कि मौसम विभाग द्वारा पहले ही तेज बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई थी, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की सूचनाएं सही समय पर नहीं पहुंच पातीं, जिससे इस तरह के हादसे हो जाते हैं।

Bihar Polls: भोजपुरी स्टार की एंट्री से बदलेगा आरा का सियासी समीकरण? जानिए क्यों है इस सीट पर सबकी नजर

सावधानी ही बचावाकाशी: प्रशासन की अपील

प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि बिजली कड़कने या बारिश के दौरान खुले स्थानों, पेड़ों या ऊंचे स्थानों के पास खड़े न हों। सावधानी से ही ऐसे हादसों से बचा जा सकता है। यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि ग्रामीण इलाकों में आपदा पूर्व चेतावनी तंत्र कितना प्रभावी है और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए क्या पर्याप्त कदम उठाए जा रहे हैं।

Location : 
  • Badaun

Published : 
  • 30 September 2025, 3:45 PM IST