

बदायूं जिले में अवैध धार्मिक स्थल निर्माण पर 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। गांव में तनाव के बीच पुलिस बल को भी किया गया तैनात। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
धार्मिक स्थल मौजूद पुलिस बल
बदायूं: जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बेहटा जबी गांव में अवैध रूप से धार्मिक स्थल निर्माण को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। प्रशासन की जानकारी में आते ही तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि गांव में बिना अनुमति के एक धार्मिक स्थल का निर्माण कराया जा रहा था, जो पूरी तरह से अवैध पाया गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, इससे पहले वर्ष 2017 में भी इसी गांव में अवैध रूप से मस्जिद निर्माण का मामला सामने आया था, जिस पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई थी। मामले जानकारी मिलते ही ही प्रशासन ने एक्शन लिया और बिल्सी के उपजिलाधिकारी (SDM) रिपुदमन सिंह और क्षेत्राधिकारी (CO) संजीव कुमार मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।
मामला धार्मिक भावनाओं से जुड़ा होने के कारण गांव में तत्काल प्रभाव से भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो। प्रशासन का कहना है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। SDM रिपुदमन सिंह ने बताया कि गांव की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह की अफवाह या तनाव की स्थिति पैदा न हो सके।
इसके साथ ही एक अन्य मामले में बिजली चोरी के आरोप में भी मुकदमा दर्ज किया गया है। बिजली विभाग की ओर से की गई जांच में अवैध कनेक्शन और विद्युत चोरी की पुष्टि होने पर संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।
अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि बिना अनुमति किसी भी प्रकार का धार्मिक निर्माण कार्य कानून के विरुद्ध है, और भविष्य में ऐसा कोई प्रयास किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर गांव में सतर्कता बरती जा रही है और जिला प्रशासन लगातार निगरानी बनाए हुए है।