हिंदी
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। दातागंज क्षेत्र के बेहटा माधव गांव में पत्नी के वियोग में पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने सुसाइड नोट में पत्नी का जिक्र किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की है।
पत्नी के वियोग में पति ने की आत्महत्या (सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)
Budaun: यूपी के बदायूं जिले के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के बेहटा माधव गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक व्यक्ति का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला। मृतक की पहचान दुर्विजय सिंह (40) पुत्र चेतराम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उसने अपनी पत्नी के वियोग में आत्महत्या कर ली।
ग्रामीणों के अनुसार, दुर्विजय मानसिक रूप से बेहद टूट चुका था। उसकी पत्नी करीब 10 से 15 दिन पहले अपने एक बच्चे को लेकर किसी अन्य व्यक्ति के साथ घर छोड़कर चली गई थी। दुर्विजय ने इस घटना की शिकायत पुलिस से की थी, लेकिन उसे कोई राहत नहीं मिली। पत्नी के वापस न आने से वह गहरे सदमे में चला गया।
घटनास्थल से पुलिस को मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है। नोट में उसने अपनी पत्नी का जिक्र किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुसाइड नोट में लिखा गया है कि वह अब जीने की ताकत खो चुका है और अपनी पत्नी के बिना जीवन व्यर्थ लग रहा है।
बदायूं पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हथियारों और कारतूस के साथ सरताज दबोचा गया, हथियार बरामद
गांव के लोगों ने बताया कि दुर्विजय काफी दिनों से गुमसुम रहता था। वह काम पर जाना भी छोड़ चुका था और ज्यादातर समय घर में अकेला बैठा रहता था। उसकी हालत देखकर परिवार वालों को अंदेशा था कि वह कुछ गलत कदम उठा सकता है।
बदायूं में दर्दनाक घटना!
पत्नी के वियोग में पति ने फांसी लगाकर दी जान। सुसाइड नोट में लिखा, "अब जीने की ताकत नहीं बची।" पुलिस जांच में जुटी। #Budaun #UPNews #SuicideCase #CrimeNews pic.twitter.com/6f1lfABTMM
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 8, 2025
सूचना मिलते ही दातागंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है। सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधिकारी ने कहा, “परिवार से पूछताछ की जा रही है। सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग की जांच कराई जाएगी। अगर किसी के उकसाने की बात सामने आई तो कार्रवाई की जाएगी।”
दुर्विजय की मौत की खबर फैलते ही गांव में मातम छा गया। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि दुर्विजय अपनी पत्नी से बहुत प्रेम करता था और जब वह घर छोड़कर चली गई, तो उसने खाना-पीना तक छोड़ दिया था। एक ग्रामीण ने बताया, “वह हर दिन यही कहता था कि अगर वह नहीं लौटी तो मैं जी नहीं पाऊंगा।”
परिजनों ने बताया कि दुर्विजय का छोटा बेटा अभी गांव में है, जबकि पत्नी एक बच्चे को साथ लेकर गई थी। परिवार अब दोनों बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित है।