Gorakhpur: दबंगों की दबिश खत्म, खौफ के साये से बाहर निकले ग्रामीण; जानें पूरा मामला

गोरखपुर जनपद के गोला थाना क्षेत्र के ग्राम चिलवा में लंबे समय से ग्रामीणों को आतंकित कर रहा मनबढ़ युवक आखिरकार पुलिस की पकड़ में आ गया है। पीड़ित द्वारा थाने में लिखित शिकायत देने के बाद गोला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Gorakhpur: गोरखपुर जनपद के गोला थाना क्षेत्र के ग्राम चिलवा में लंबे समय से ग्रामीणों को आतंकित कर रहा मनबढ़ युवक आखिरकार पुलिस की पकड़ में आ गया है। पीड़ित द्वारा थाने में लिखित शिकायत देने के बाद गोला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस कार्रवाई के बाद गांव में रह रहे लोगों ने राहत की सांस ली है।

गांव में दहशत 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चिलवा गांव निवासी शिवप्रसन्न चंद पुत्र स्व. राजबहादुर चंद ने अपने ही गांव के अरुण चंद पुत्र स्व. हरिशंकर चंद के खिलाफ थाना गोला में तहरीर दी थी। तहरीर में शिवप्रसन्न ने बताया कि आरोपी अरुण चंद मनबढ़ और दबंग प्रवृत्ति का है। वह आए दिन गांव में लोगों के घरों पर ईंट-पत्थर फेंक कर दहशत फैलाता है। ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर वह गाली-गलौज करता है और मारपीट पर उतारू हो जाता है।

गोरखपुर गैंगवार: AK-47 गैंग के तीन कुख्यात गिरफ्तार, एक की उम्र 18 से कम, पढ़ें पूरा मामला

परिवार को जान-माल का खतरा

पीड़ित की मानें तो यह दबंगई कई दिनों से चल रही थी। 3 नवंबर को पीड़ित का भतीजा पट्टीदार के यहां भोजन करने गया था, तभी आरोपी अरुण चंद वहां पहुंचा और भतीजे जितेंद्र को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। डर और तनाव के माहौल ने पूरे परिवार को मानसिक रूप से परेशान कर दिया। यही नहीं, पीड़ित परिवार ने तहरीर में स्पष्ट लिखा है कि आरोपी द्वारा लगातार उत्पीड़न के कारण उनके परिवार को जान-माल का खतरा बना हुआ है।

ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी के खौफ से कई लोग उससे उलझने से भी डर रहे थे। कई बार गांव में पंचायत स्तर पर मामले को शांत कराने की कोशिश हुई, लेकिन आरोपी की दबंगई कम होने की बजाय लगातार बढ़ती गई।

पीड़ित की शिकायत पर थाना गोला पुलिस सक्रिय हुई। थाना प्रभारी राहुल शुक्ला ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी अरुण चंद के खिलाफ बीएनएस की धारा 352 (मारपीट), 351(3) (अपराध की धमकी) एवं 125 (दंगे-जैसा उपद्रव) में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई तेजी से की जा रही है।

Crime in Gorakhpur: गोरखपुर में अचानक मिला ये क्या, मचा हड़कंप; चौंकाने वाला मामला

पुलिस की कार्रवाई

गांव में पुलिस की इस कार्रवाई के बाद लोगों में संतोष देखने को मिला। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासनिक हस्तक्षेप से दबंगई पर नकेल कसने की उम्मीद जगी है। अब लोग सुरक्षित और शांत माहौल की उम्मीद कर रहे हैं।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 8 November 2025, 6:42 PM IST