

महराजगंज के एक होनहार युवक यूपीएससी की परीक्षा पास करके भारतीय वन सेवा अधिकारी बन गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जावेद अहमद खान (फाइल फोटों)
बृजमनगंज: क्षेत्र स्थित आलमाइटी पब्लिक इण्टर कालेज के छात्र रहे जावेद अहमद खान का भारतीय वन सेवा (India Forest Services) में चयन हुआ है। यूपीएससी द्वारा जारी परिणाम में जावेद ने 36वीं रैंक हासिल कर विद्यालय एवं क्षेत्र का मान बढ़ाया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ग्रामसभा मटिहनवां टोला बड़िहारी निवासी जावेद अहमद खान पुत्र जमाल अहमद खान का चयन आईएफएस 2024 में हुआ है। इनके पिता ग्रामसभा मटिहनवां के पूर्व प्रधान तथा माता गृहिणी है।जावेद ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा से लेकर हाई स्कूल तक की शिक्षा आलमाइटी पब्लिक इण्टर कालेज से प्राप्त की।इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता,बहनों तथा अपने गुरूजनों को दिया।
उन्होंने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद से ही उसके मन में कुछ करने की इच्छा जागृत हुई। विद्यालय की प्रात: की प्रार्थना सभा में गुरूजनों द्वारा प्रतिदिन दिया जाने वाले मोटिवेशन ने इस इच्छा को सही दिशा प्रदान की। फलस्वरूप उसने प्रशासनिक अधिकारी बन देश की सेवा करने का निर्णय लिया। विद्यालय के प्रबंधक महमूद आलम व प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने इस उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामना दी।