Mau Road Accident: बोलेरा-ऑटो के बीच भिड़ंत, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल, यहां जानें पूरा हादसा

उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में एक भीषण सड़क हुआ है जिसमें बोलेरो और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई। पूरी घटना जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 12 May 2025, 12:05 PM IST
google-preferred

मऊः उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए और दो लोगों की मौत हो गई। बता दें कि आज यानी सोमवार को बोलेरो और ऑटो के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई जो एक दर्दनाक सड़क हादसे में तब्दील हो गया।

तेज रफ्तार से आ रही थी बोलेरो
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा कोपागंज थाना क्षेत्र (Kopaganj police station) के पास हुआ है, जिसमें दो मासूम लोगों की जान चली गई और सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि लोग देखकर हैरान हो गए। हादसे को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि बोलेरो कोपागंज की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा था, जबकि ऑटो मऊ की ओर से आ रहा था।

मृतक की हुई पहचान
वहीं, जब दोनों वाहन कोपागंज मोड़ के पास आमने-सामने आई तो यह हादसा हो गया। बता दें कि मृतक की पहचान मठिया कोतवाली क्षेत्र निवासी साहिल सोनकर (उम्र 28 साल) और फतनपुरा, थाना कोपागंज निवासी रामरतन यादव (उम्र 35 साल) के रूप में हुई है।

मृतक के भाई ने बताया पूरा मामला
मृतक रामरतन यादव के भाई रामप्रवेश यादव ने बताया कि रामरतन मुंबई से मऊ अपने साले की शादी में शामिल होने के लिए आए थे और वह रात दो बजे मऊ पहुंचे गए थे। जब वह शादी वाले घर में शामिल होने के लिए जा रहे थे तभी वह इस हादसे का शिकार हो गए। शादी वाले घर से महज एक किलोमीटर दूर यह हादसा हुआ।

ग्रामीणों ने पुलिस को किया सूचित
जैसे ही यह हादसा घटा तुरंत घटनास्थल पर ग्रामीण भारी संख्या में एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच करने लगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घायलों की हालत गंभीर है और उनका इलाज अभी चल रहा है।

कोपागंज थाना प्रभारी का बयान
इस घटना को लेकर कोपागंज थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए। वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेज दिया है। वहीं, ग्रामीणों ने घटना को लेकर प्रशासन से मुआवज की मांग की दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए।

Location : 
  • Mau

Published : 
  • 12 May 2025, 12:05 PM IST