

मृतक की पहचान गांव के ही 48 वर्षीय सतीश पुत्र कर्म सिंह के रूप में हुई है। सतीश पेशे से राज मिस्त्री था और शराब पीने का आदी बताया जा रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की खास रिपोर्ट
जंगल में मिली राजमिस्त्री की लाश
मेरठ: दौराला थाना क्षेत्र के समौली गांव में मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गांव के पास स्थित जंगल में बनी ईदगाह के पीछे एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। मृतक की पहचान गांव के ही 48 वर्षीय सतीश पुत्र कर्म सिंह के रूप में हुई है। सतीश पेशे से राज मिस्त्री था और शराब पीने का आदी बताया जा रहा है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय ग्रामीणों ने सुबह के समय ईदगाह के पीछे सतीश का शव पड़ा देखा। शव की हालत देखकर उन्होंने तुरंत उसके परिजनों और दौराला पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर में ही सतीश के परिजन मौके पर पहुंच गए और पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि मृतक सतीश के नाक और कान से खून बहा हुआ था। जिससे प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।
सोमवार से पी रहा था शराब
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि सतीश सोमवार दोपहर से ही ईदगाह के पीछे बैठकर शराब पी रहा था। लेकिन रात भर वह घर नहीं लौटा और मंगलवार सुबह उसका शव वहीं पड़ा मिला।
पुलिस का बयान
दौराला थाना प्रभारी निरीक्षक सुमन सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मृतक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय हो सकेगा कि यह प्राकृतिक मौत है, अधिक शराब सेवन का असर है या फिर इसमें किसी प्रकार की साजिश शामिल है।
पीछे छोड़ गया दो बेटियां-दो बेटे और बीवी
सतीश शराब पीने का आदी था और इसी वजह से करीब 10 साल पहले उसकी पत्नी सीमा उसे छोड़कर अपनी दो बेटियों खुशबू और अंजलि को लेकर मायके चली गई थी। तब से वह वहीं रह रही हैं और सतीश गांव समौली में अपने दो बेटों (काला और मटरू) के साथ रह रहा था। परिवार में लंबे समय से तनाव था और सतीश की आदतों को लेकर घरवाले भी परेशान रहते थे।
ग्रामीणों में फैली चर्चा
घटना के बाद पूरे गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कुछ लोग इसे नशे के कारण हुई मौत मान रहे हैं तो कुछ को संदेह है कि सतीश की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की भी तैयारी की जा रही है। मामले की पूरी सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की जांच के बाद ही सामने आ पाएगी। फिलहाल गांव में शोक और आशंका का माहौल बना हुआ है।