Maharajganj News: प्रबुद्धजन संवाद कार्यक्रम में 2047 का खाका, नागरिक समूहों ने दिए ये सुझाव

महराजगंज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित संवाद कार्यक्रम के दूसरे दिन 2047 तक उत्तर प्रदेश को विकसित राज्य बनाने की दिशा में नागरिक समूहों, उद्यमियों और शिक्षाविदों ने अपने सुझाव रखे। ग्राम्य और नगर विकास, उद्योग, पर्यटन तथा सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई और क्यूआर कोड के माध्यम से आम नागरिकों से भी सुझाव आमंत्रित किए गए। पढ़िए पूरी खबर

महराजगंज: भारत को स्वतंत्रता के शताब्दी वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प के तहत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम का दूसरा दिन मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर ग्राम्य व नगर विकास, पर्यटन, औद्योगिक विकास और सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर नागरिक समूहों, पूर्व नौकरशाहों और शिक्षाविदों ने अपनी राय रखी।

शहरों के विकास को लेकर सुझाव

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में गांव और शहरों के विकास को लेकर सुझाव आमंत्रित किए गए। रोटरी क्लब, सिटीजन फोरम, ग्राम प्रधान और स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। ग्रामीण विकास के संदर्भ में पंचायतों को अधिक सशक्त बनाने, मनरेगा का बजट बढ़ाने और अवसंरचना को मजबूत करने पर जोर दिया गया। वहीं शहरी विकास में महात्मा बुद्ध की प्रतिमा स्थापना, नगर पालिका के लिए मास्टर प्लान तैयार करने, सीवरेज सिस्टम सुधारने, मोटरसाइकिल स्टैंड बनाने और अतिक्रमण हटाने जैसे सुझाव सामने आए।

100 एकड़ भूमि चिन्हित करने का सुझाव

दूसरे सत्र में जिले को उद्योग और पर्यटन का हब बनाने की दिशा में चर्चा हुई। उद्यमियों और लोक कलाकारों ने जनपद को औद्योगिक और पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करने की मांग उठाई। लोक कलाकार अमित अंजन ने लोक कलाओं को संरक्षित करने और उन्हें आय से जोड़ने पर जोर दिया। उद्यमियों ने विशेष औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना की मांग रखते हुए इसके लिए 100 एकड़ भूमि चिन्हित करने का सुझाव दिया। साथ ही ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ को और आसान बनाने पर बल दिया गया।

सीट बेल्ट के वाहन चलाने पर सख्ती

कार्यक्रम के तीसरे सत्र में सुरक्षा और सुशासन विषय पर चर्चा हुई। नागरिकों ने बेहतर पुलिसिंग, सर्विलांस सिस्टम मजबूत करने और वाहन प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना की मांग की। इसके अलावा बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन चलाने पर सख्ती से रोक लगाने पर भी सुझाव दिए गए।

भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र

मुख्य वक्ता सेवानिवृत्त आईएएस नागेश्वरनाथ उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बने और इसके लिए उत्तर प्रदेश को विकसित बनाना पहली शर्त है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे क्यूआर कोड स्कैन कर शासन को अधिक से अधिक सुझाव भेजें, ताकि हर नागरिक की सहभागिता से 2047 की रूपरेखा तैयार की जा सके। इस अवसर पर उन्होंने सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।

नीति निर्माण से जोड़ने का सशक्त माध्यम

नोडल अधिकारी ने कहा कि यह कार्यक्रम आमजन को नीति निर्माण से जोड़ने का सशक्त माध्यम है। जिलाधिकारी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और नागरिकों से अधिक से अधिक भागीदारी की अपील की। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, डीडीओ बी.एन. कन्नौजिया, डीसी उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, डीसी मनरेगा गौरवेंद्र सिंह, डीपीआरओ श्रेया मिश्रा सहित जिले के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Maharajganj News: संदिग्ध हालात में युवक का शव फंदे से लटकता मिला, चार मासूम बच्चों से उठा पिता का साया

 

Location :