हिंदी
गोरखपुर से इंसानियत को झकझोरने वाली खबर सामने आयी है। एक सरकारी मशीनरी और इंसान की गलती का खामियाजा मासूम को जान देकर चुकाना पड़ा। घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। इस मर्मस्पर्शी घटना से समाज में विरोध के स्वर उठे हैं।
आक्रोशित ग्रामीणों ने भटहट-बासस्थान मार्ग किया जाम
Gorakhpur: गोरखपुर से एक ह्रदयविदारक घटना सामने आयी है। भटहट थाना क्षेत्र में रविवार को मां-बाप के अभाव में एक तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। इलाके में कोहराम मच गया।
मामला गोरखपुर के भटहट थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बीती रात एक मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक बच्चे के माता-पिता पिछले एक वर्ष से मारपीट व चाकूबाजी के मामले में जेल में बंद हैं। बच्चे की मौत की खबर मिलते ही परिजनों व ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने सोमवार सुबह भटहट-बासस्थान मार्ग पर चक्का जाम कर दिया।
मासूम की मौत के बाद परिजनों व ग्रामीणों में आक्रोश
सूत्रों के अनुसार मृतक बच्चा अपने दादा-दादी के साथ गांव में रह रहा था। बताया जा रहा है कि रविवार देर रात उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाने की कोशिश की, लेकिन बच्चे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
परिजनों का आरोप है कि प्रशासन ने जेल में बंद माता-पिता की कोई सुनवाई नहीं की और परिवार की परेशानियों को नजरअंदाज किया गया, जिसके चलते यह हादसा हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही भटहट थाना पुलिस, क्षेत्राधिकारी कैंट समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जलाकर यातायात पूरी तरह रोक दिया। करीब दो घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। लोग बच्चे की मौत की निष्पक्ष जांच, परिवार को आर्थिक सहायता और जेल में बंद माता-पिता की जल्द सुनवाई की मांग कर रहे थे।
मां-बाप के अभाव में मासूम ने तोड़ा दम
मौके पर पहुंचे सीओ कैंट और एसडीएम सहजनवां ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। अधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने और मामले की गहन जांच का आश्वासन दिया, जिसके बाद भीड़ शांत हुई और जाम समाप्त कराया गया।
महराजगंज–गोरखपुर सीमा पर दो गुटों में हिंसक झगड़ा, कई घायल; जानें पूरा मामला
पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रशासनिक स्तर पर यह भी जांच की जा रही है कि क्या बच्चे की मौत बीमारी से हुई या इसमें कोई लापरवाही अथवा साजिश शामिल है।
इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। लोग कह रहे हैं कि माता-पिता के जेल जाने के बाद से ही यह परिवार टूट चुका था और अब मासूम की मौत ने हालात को और भी बदतर बना दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।