हिंदी
नैनीताल में मंगलवार को पुलिस विभाग ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रहलाद नारायण मीणा को भावभीनी विदाई दी। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने नशा मुक्ति अभियान, कानून-व्यवस्था प्रबंधन, आधुनिक तकनीक के उपयोग और जनसंवाद के जरिए पुलिसिंग को नई दिशा दी।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा को नैनीताल पुलिस ने दी भावभीनी विदाई
Nainital: नैनीताल पुलिस विभाग ने मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा को भावभीनी विदाई दी। हल्द्वानी में आयोजित इस समारोह में जिले के तमाम पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने उनके सरल स्वभाव, अनुशासित कार्यशैली और कुशल नेतृत्व के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
उत्तराखंड गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार एसएसपी मीणा को नैनीताल जिले से मुक्त कर सतर्कता मुख्यालय देहरादून में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके स्थानांतरण की सूचना के बाद पुलिस लाइन और जिलास्तर पर कर्मचारियों में भावनात्मक माहौल देखने को मिला।
गुजराती अभिनेत्री खुशी शाह उत्तराखंड की वादियों में मोहित, बोलीं- यहां शूटिंग का है बेहतरीन मौका
नशे के खिलाफ निर्णायक जंग
अपने कार्यकाल के दौरान एसएसपी मीणा ने नैनीताल पुलिस को कई बड़ी उपलब्धियां दिलाईं। उन्होंने नशे के खिलाफ एक निर्णायक अभियान चलाया। “नशामुक्त जनपद नैनीताल” के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए उन्होंने जनजागरण अभियान शुरू किया और इस दौरान पुलिस ने 1130 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लगभग 23 करोड़ रुपये मूल्य का अवैध नशा बरामद किया। उनके नेतृत्व में गोलपार ब्लाइंड स्कूल छात्रा दुष्कर्म कांड के आरोपी की गिरफ्तारी, ज्योलीकोट में अवैध कसीनो का भंडाफोड़ और बनभूलपुरा हिंसा के दौरान करीब 100 दंगाइयों की गिरफ्तारी जैसी कई बड़ी कार्रवाइयाँ की गई।
कानून व्यवस्था और चुनावी सफलता
मीणा के कार्यकाल में लोकसभा चुनाव 2024 और नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए। उन्होंने प्रभावी सुरक्षा प्रबंधन और भीड़ नियंत्रण के जरिए कानून-व्यवस्था की उत्कृष्ट मिसाल पेश की। राष्ट्रीय खेलों के दौरान खिलाड़ियों और वीवीआईपी अतिथियों की सुरक्षा व्यवस्था को भी त्रुटिरहित रखा गया।
राजस्थान में अफसर का भ्रष्टाचार मॉडल: फर्जी नौकरी से 5 साल तक उठाए 37 लाख वेतन, पढ़ें सनसनीखेज खबर
इसके अलावा नकली नोट गिरोह और फर्जी सोने के रैकेट का भंडाफोड़ करने के साथ उन्होंने यूट्यूबर सौरभ जोशी से रंगदारी मांगने वाले आरोपी को मात्र 12 घंटे में गिरफ्तार कर पुलिस की तत्परता का परिचय दिया।
जनता से संवाद और पुलिस कल्याण की पहल
एसएसपी मीणा ने जनता से जुड़ने के लिए कई नए प्रयास किए। उन्होंने जनसंवाद, ई-चौपाल और फेसबुक लाइव कार्यक्रमों के माध्यम से नागरिकों की समस्याएं सीधे सुनीं और तत्काल समाधान किए। वहीं, पुलिस कर्मियों के लिए उन्होंने हेल्थ कैंप, योग और मेडिटेशन सेमिनार आयोजित कर उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर जोर दिया।
आधुनिक तकनीक से सशक्त पुलिसिंग
हल्द्वानी में मीणा ने सीसीटीवी नेटवर्क से लैस अत्याधुनिक कमांड एंड कंट्रोल रूम की स्थापना की, जिससे शहर की सुरक्षा प्रणाली और मजबूत हुई। इसके अलावा, पर्यटन सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए उन्होंने ट्रैफिक प्लानिंग और शटल सर्विस सिस्टम लागू कर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाया।
प्रेरणादायी विदाई संदेश
विदाई समारोह में एसएसपी मीणा ने सभी पुलिस कर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “पुलिस अधिकारी का चरित्र उसकी रैंक से नहीं, बल्कि उसकी सोच और जज़्बे से बनता है। अपने कर्तव्यों को पूरी ईमानदारी और समर्पण से निभाएं और नशामुक्त देवभूमि के संकल्प को जारी रखें।” कार्यक्रम में एसपी क्राइम-ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, सीओ रामनगर सुमित पांडे, सीओ नैनीताल अमित कुमार समेत जिले के कई थाना प्रभारी मौजूद रहे। इसी दौरान नैनीताल पुलिस ने एसपी सिटी प्रकाश चंद्र को भी भावभीनी विदाई देकर उनके नए कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी।