बदायूं में सड़क पर मौत का सफर, ट्रॉली की टक्कर से गई युवक की जान

बदायूं जिले के अलापुर थाना क्षेत्र में एफएम हाईवे पर सखानू हयात नगर पुलिया के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी चालक की तलाश जारी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 28 October 2025, 10:41 PM IST
google-preferred

Budaun: जनपद बदायूं में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को एक और दिल दहला देने वाला हादसा अलापुर थाना क्षेत्र में सामने आया, जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल युवक का इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है।

कैसे हुआ हादसा?

घटना अलापुर थाना क्षेत्र के एफएम हाईवे पर स्थित सखानू हयात नगर पुलिया के पास हुई। जानकारी के मुताबिक मृतक युवक की पहचान अमन भारद्वाज (23 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अपने किसी काम से बाइक पर सवार होकर अपने घर बदायूं लौट रहा था। तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और अमन सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया।

बदायूं में आखिर ऐसा क्या हुआ, जो 3 महिलाओं को पीट-पीटकर अस्पताल पहुंचाया

अस्पताल में किया मृत घोषित

स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को सड़क किनारे से उठाया और एंबुलेंस की मदद से उन्हें अस्पताल भिजवाया। लेकिन डॉक्टरों ने अमन भारद्वाज को मृत घोषित कर दिया। उसके साथी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल बदायूं में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

ट्रैक्टर ट्रॉली चालक मौके से फरार

हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रॉली की गति काफी तेज थी और चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। घटना के बाद वहां काफी देर तक जाम जैसी स्थिति बनी रही। लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर अलापुर थाना प्रभारी अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और यातायात सुचारू कराया।

शासन ने किया बड़े पैमाने पर फेरबदल: बाराबंकी के एडीएम अरुण कुमार सिंह का तबादला, जानें अब कौन संभालेगा कमान  

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, ट्रैक्टर ट्रॉली और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि मौके के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिससे वाहन और चालक की पहचान की जा सके।

गांव में छाया मातम

घटना की खबर जैसे ही मृतक के गांव पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक अमन भारद्वाज एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखता था और घर का इकलौता बेटा बताया जा रहा है। उसके निधन से गांव में मातम का माहौल है।

पुलिस का बयान

थाना प्रभारी ने बताया कि फरार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। वाहन को ट्रेस करने के लिए आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने कहा कि लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि ऐसे हादसों पर अंकुश लगाया जा सके।

 

Location : 
  • Budaun

Published : 
  • 28 October 2025, 10:41 PM IST

Advertisement
Advertisement