

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने जिले में बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने 402 पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
एसपी विक्रांत वीर (सोर्स-इंटरनेट)
देवरिया: देवरिया के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने जिले में बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने 402 पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण किया है। पुलिस अधीक्षक के इस कदम से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, एसपी ने गुरूवार की देर रात 400 पुलिसकर्मियों का तबादला किया है।
देवरिया के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने गुरुवार देर रात, 402 पुलिसकर्मियों का तबादला किया है, देखें लिस्ट (पार्ट-1)#Deoria #PoliceTransfer #VikrantVeer @Uppolice @DeoriaPolice pic.twitter.com/PG7rwFl61t
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) May 16, 2025
देखें तबादले का पूरा विवरण
देवरिया जिले के पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं। इस कड़ी में 15 मुख्य आरक्षियों और आरक्षियों को विभिन्न थानों से थाना कोतवाली स्थानांतरित किया गया है। इस तबादले की सूची में मुख्य आरक्षी रामप्रवेश सिंह यादव और राय साहब वर्मा को थाना भटनी से, मुख्य आरक्षी अशोक कुमार राय को थाना खामपार से, महिला मुख्य आरक्षी उर्मिला पाल को थाना रामपुर कारखाना से और महिला मुख्य आरक्षी जया रंजन यादव को महिला थाना संबद्ध से थाना कोतवाली भेजा गया है।
देवरिया के पुलिस महकमे में हड़कंप,पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने 402 पुलिसकर्मियों का किया ट्रांसफर, देखें लिस्ट (पार्ट-2)#Deoria #PoliceTransfer #VikrantVeer @Uppolice @DeoriaPolice pic.twitter.com/KYheDi4Q6Q
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) May 16, 2025
इन आरक्षियों का भी हुआ तबादला
इसी तरह, आरक्षी देवेंद्र कुमार, सियाराम यादव, और अभिनव कुमार को थाना सलेमपुर से, आरक्षी शैलेंद्र कुमार और राघवेंद्र शास्त्री को थाना मईल से, आरक्षी श्रवण कुमार को थाना भटनी से, आरक्षी चंद्रशेखर यादव और कृष्ण कुमार को थाना एकौना से और आरक्षी रामसागर गुप्ता और संतोष यादव को थाना श्रीरामपुर से थाना कोतवाली स्थानांतरित किया गया है।
देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने 402 पुलिसकर्मियों का तबादला किया है, देखें लिस्ट (पार्ट-3) #Deoria #PoliceTransfer #VikrantVeer @Uppolice @DeoriaPolice pic.twitter.com/fUI9DWZISf
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) May 16, 2025
बता दें कि यह तबादला पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यकुशलता और कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किया गया है। अधिकारियों का मानना है कि इस फेरबदल से कोतवाली थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और प्रभावी होगी। स्थानीय निवासियों ने भी इस बदलाव का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि नए अधिकारियों के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी। पुलिस अधीक्षक ने सभी स्थानांतरित कर्मियों को नए दायित्वों को पूरी निष्ठा से निभाने का निर्देश दिया है।