

देवरिया के रुद्रपुर-पिंडरा मार्ग पर कचरे और दुर्गंध से परेशान राहगीरों को डाइनामाइट न्यूज़ की खबर से राहत मिली है। इस खबर के बाद नगर पंचायत ने तुरंत कचरा हटवाकर सड़क साफ करवा दिया है। अब मार्ग सुचारू रूप से चल रहा है और लोगों की परेशानियां भी कम हुई हैं। पहले गंदगी और दुर्गंध के कारण राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
सड़क से हटाया गया कचरा
Deoria: देवरिया जनपद के रुद्रपुर नगर पंचायत में रुद्रपुर-पिंडरा मार्ग पर सड़क किनारे फैले कचरे के ढेर से लोगों का जीना मुहाल था। गंदगी और दुर्गंध के कारण राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन डाइनामाइट न्यूज़ की खबर ने इस समस्या पर चोट की और नगर पंचायत को तुरंत हरकत में ला दिया।
नगर पंचायत ने उठाया कदम
इस खबर का असर इतना जबरदस्त रहा कि आनन-फानन में नगर पंचायत ने सड़क से कचरा हटवाकर मार्ग को साफ करवाया। अब इस रास्ते पर आवागमन सुचारू हो गया है और स्थानीय लोग राहत की सांस ले रहे हैं।
देवरिया जिले में डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। जहांं रुद्रपुर-पिंडरा मार्ग पर सड़क किनारे फैले कचरे के ढेर से लोगों का जीना मुहाल था। खबर चलने के बाद नगर पंचायत ने सड़क से कचरा हटवाकर मार्ग को साफ करवाया। अब इस रास्ते पर आवागमन सुचारू हो गया है और स्थानीय… pic.twitter.com/YDgtNBKXEu
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) July 20, 2025
लंबे समय से लगा था कचरे का अंबार
दरअसल, रुद्रपुर-पिंडरा मार्ग पर लंबे समय से कचरे का अंबार लगा हुआ था। नगर पंचायत के कर्मचारी शहर से निकलने वाले कूड़े-कचरे को सड़क किनारे ही फेंककर चले जाते थे। इससे न केवल सड़क की सुंदरता खराब हो रही थी, बल्कि कचरे से उठने वाली भयंकर दुर्गंध ने राहगीरों का चलना-फिरना दूभर कर दिया था।
स्थानीय लोगों का कहना था कि इस गंदगी के कारण बच्चों और बुजुर्गों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया था। कई बार शिकायत के बावजूद नगर पंचायत ने इस ओर ध्यान नहीं देने की अपनी आदत बनाए रखी।
पहले की तरह साफ हुई सड़क
लेकिन जब डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने इस मामले को गंभीरता से लिया और मौके पर पहुंचकर इसकी कवरेज की, तो नगर पंचायत के अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। खबर ने इस बदहाली को उजागर किया, जिसके बाद नगर पंचायत ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। कर्मचारियों की टीम ने सड़क किनारे जमा कचरे को हटवाया और मार्ग को पूरी तरह साफ करवाया। अब यह सड़क पहले की तरह साफ-सुथरी और आवागमन के लिए सुगम हो गई है।
स्थानीय निवासियों ने डाइनामाइट न्यूज़ की इस पहल की जमकर सराहना की है। उन्होंने कहा कि हमने कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब सड़क साफ है और दुर्गंध से भी छुटकारा मिल गया है। अन्य लोगों ने भी इस कार्रवाई को जनता की जीत बताया और कहा कि मीडिया की ऐसी सक्रियता से ही प्रशासन को अपनी जिम्मेदारी का अहसास होता है।