

महराजगंज पुलिस ने एसओजी, स्वाट व सर्विलांस टीम की मदद से 06 शातिर चोर-ठगों को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी महिलाओं को अंधविश्वास और लालच देकर नकदी व गहने ठगते थे। पुलिस ने इनके पास से मोबाइल, आभूषण, नकदी और दो मोटरसाइकिल समेत भारी सामान बरामद किया है। सभी अभियुक्तों पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
06 शातिर चोर-ठग गिरफ्तार,
महराजगंज: जनपद महराजगंज पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना विटौली पुलिस, एसओजी, स्वाट व सर्विलांस टीम की संयुक्त छापेमारी में 06 शातिर चोर और ठग गिरफ्तार किए गए। आरोपियों के पास से मोबाइल फोन, आभूषण, नकदी व चोरी-ठगी में प्रयुक्त उपकरण बरामद हुए हैं। सभी अभियुक्तों को न्यायालयिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
कैसे करते थे वारदात?
गिरफ्तार आरोपियों का तरीका बेहद शातिराना था। यह लोग राहगीरों को नकली नोटों की गड्डी और कागज दिखाकर लालच देते और झांसा देकर उनके गहने व नकदी हथिया लेते। कई मामलों में महिलाएं इनकी मुख्य शिकार होतीं। आरोपी उन्हें “भूत-प्रेत बाधा दूर करने” और “भविष्य उज्ज्वल बनाने” का झांसा देकर आभूषण व नकदी ठग लेते थे।
बरामद सामान
पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के दौरान बड़ी मात्रा में सामान जब्त किया। इसमें एक पीली धातु की लटकन, एक ओम पेंडेंट, एक आधार कार्ड, पांच एंड्रॉयड और एक कीपैड मोबाइल, तौलने की मशीन, हथौड़ी, छेनी, पेचकस, हेक्सा ब्लेड, एक बैग, पर्स, नकद ₹3000 और दो मोटरसाइकिल शामिल हैं।
गिरफ्तार आरोपी
1. करन (24), निवासी राजघाट, गोरखपुर
2. अजय (27), निवासी राजघाट, गोरखपुर
3. जावेद अली (22), निवासी खजनी, गोरखपुर
4. धनंजय (20), निवासी बेनिघाट, गोरखपुर
5. दिलदार (22), निवासी खजनी, गोरखपुर
6. अशोक उर्फ लटको (50), निवासी राजघाट, गोरखपुर
शामिल हैं।
गिरफ्तारी का स्थान व समय
गिरफ्तारी 16 सितंबर 2025 को प्रातः 2:46 बजे ग्राम लमसवा नहर विभाग खंडहर, थाना विटौली से की गई। आरोपियों पर मु.अ.सं. 213/2025 धारा 313, 317(2), 317(4), 3(5) बीएनएस में मुकदमा दर्ज हुआ है।
आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्तों पर पहले से ही गोरखपुर व महराजगंज समेत विभिन्न थानों में चोरी, लूट, ठगी, एनडीपीएस एक्ट व गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं। करन और अशोक पर सबसे अधिक मामले पाए गए हैं।
पुलिस टीम की भूमिका
इस अभियान में थाना विटौली पुलिस, एसओजी प्रभारी उ.नि. योगेश सिंह, स्वाट प्रभारी अलखेश प्रताप सिंह और सर्विलांस टीम ने अहम भूमिका निभाई। तकनीकी इनपुट व मोबाइल ट्रैकिंग से आरोपियों की लोकेशन चिन्हित कर टीम ने उन्हें दबोचने में सफलता पाई।