हिंदी
ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा क्षेत्र में अवैध रूप से बनाई जा रही तीन मंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया। मलबे में दबकर चार मजदूरों की मौत हो गई और कई घायल हुए। एनडीआरएफ ने देर रात तक रेस्क्यू अभियान चलाया। यह निर्माण नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रतिबंधित क्षेत्र में हो रहा था।
प्रतीकात्मक फोटो
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र के नगला हुकुम सिंह गांव में एक बड़ा हादसा हो गया, जब अवैध रूप से बनाई जा रही तीन मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर गई। सुबह करीब 10:30 बजे हुए इस हादसे में 10 मजदूर मलबे में दब गए, जिनमें से चार मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। बाकी मजदूरों को देर रात तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद बाहर निकाला गया, जिनमें तीन की हालत गंभीर है। सभी घायलों का इलाज ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में जारी है।
जानकारी के अनुसार घटना के समय इमारत की तीसरी मंजिल का लेंटर डाला जा चुका था और उसकी शटरिंग खोली जा रही थी। जैसे ही शटरिंग हटाई गई, लेंटर अचानक भरभराकर नीचे गिर गया। ऊपर का लेंटर गिरने से नीचे की दोनों मंजिलें भी एक साथ ध्वस्त हो गई। मलबे के नीचे काम कर रहे मजदूरों के दबने से चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को इसकी सूचना दी।
Weather Update: यूपी-दिल्ली में भयंकर सर्दी का अलर्ट! मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी
सूचना मिलते ही रबूपुरा कोतवाली पुलिस और एनडीआरएफ की दो टीमें मौके पर पहुंच गई। टीमों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया। रेस्क्यू अभियान देर रात तक चलता रहा। मुश्किल परिस्थितियों और भारी मलबे के बीच एनडीआरएफ की टीमों ने चार शवों को बाहर निकाला। घायल मजदूरों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
बचाव कार्य के दौरान घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बैरिकेडिंग करनी पड़ी, लेकिन इससे नाराज कुछ मजदूरों के परिजनों ने गेट तोड़ने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस ने स्थिति को समय रहते संभाल लिया और लोगों से शांत रहने की अपील की। मौके पर मौजूद पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों ने बचाव टीमों को पूरी सहायता प्रदान की।
सीएम धामी ने दिखाया मानवीय सरोकार: CMI हॉस्पिटल में पूर्व विधायक की मां से की मुलाकात
हादसे की जानकारी मिलने पर दोपहर में जेवर विधायक भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर सांत्वना दी और प्रशासन को हर संभव मदद करने के निर्देश दिए। विधायक ने लोगों से धैर्य बनाए रखने और रेस्क्यू टीमों को सहयोग करने की अपील की है।
हादसे के समय जिला ललितपुर के रहने वाले पांच मजदूर इस इमारत में शटरिंग के पास काम कर रहे थे। मलबा गिरने से उन्हें हल्की चोटें आई। घटना के बाद यह सभी मजदूर मौके से चले गए। पुलिस इन मजदूरों की तलाश कर उनसे जानकारी जुटा रही है।
सबसे बड़ी लापरवाही यह है कि यह इमारत पूरी तरह अवैध रूप से बनाई जा रही थी। यह क्षेत्र नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिसूचित इलाके में आता है, जहां किसी भी तरह के निर्माण पर सख्त रोक है। इसके बावजूद गांव के महावीर और उनके परिवार सहित कई लोग इस निर्माण में शामिल थे।
लेखपाल पवन दुबे ने 23 अक्टूबर को मकान मालिक महावीर, उनकी पत्नी राजबाला, बेटे गौरव समेत 90 लोगों के खिलाफ अवैध निर्माण और अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया था। रबूपुरा कोतवाली प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि प्रशासन ने हादसे और अवैध निर्माण में हुई लापरवाही को लेकर जांच शुरू कर दी है। दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।