

लखीमपुर खीरी जनपद में साइकिल रैली का आयोजन किया गया, जहां उच्च रक्तचाप के बारे में जानकारी दी। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
साइकिल रैली
लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां राष्ट्रीय गैर संचारित बीमारी कार्यक्रम के तत्वाधान में उच्च रक्तचाप दिवस पर साइकिल रैली का आयोजन किया गया। बता दें कि आयोजन का शुभारंभ फरधान सीएससी अधीक्षक डॉक्टर अमित बाजपेई के द्वारा किया गया, जहां उन्होंने फीता काटा।
बाजपेई ने उच्च रक्तचाप से बचने का किया आह्वान
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक साइकिल रैली के दौरान डॉक्टर अमित बाजपेई और रैली में शामिल सभी सदस्यों ने लोगों को उच्च रक्तचाप से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने बीमारी से बचने, उचित आहार व्यवहार और व्यायाम के संदर्भ में जानकारी देते हुए उच्च रक्तचाप से बचने का आह्वान किया गया।
उच्च रक्तचाप एक मौन मृत्यु कारक हैः डॉक्टर अमित बाजपेई
बता दें कि इस अवसर पर लोगों को जागरुक करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरधान के अधीक्षक डॉक्टर अमित बाजपेई ने कहा कि उच्च रक्तचाप एक मौन मृत्यु कारक है, जो व्यक्ति के शरीर के भीतर ही भीतर मानव अंगों को खराब करने का कार्य करता है। उच्च रक्तचाप के चलते किडनी, लीवर, हृदय, मस्तिष्क जैसी गंभीर बीमारियां मनुष्य को घेर लेती हैं जो कभी ना कभी अटैक का कारण बनती है।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे ये लोग
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जागरूकता रैली के दौरान डॉ. निमेष कुमार, डॉ. नवीन, डॉ. विनोद कुमार, एमसीडी टीम के सदस्यों सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरधान के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
यूपी में अन्य शहरों में साइकिल रैलियों का आयोजन
मिली जानकारी के अनुसार, हाल ही में उत्तर प्रदेश के कई शहरों में साइकिल रैलियों का आयोजन किया गया है। पहला शहर प्रयागराज है, जहां फिट इंडिया मिशन के तहत 'संडे ऑन साइकिल' के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया था। जिसमें रेलवे अधिकारियों और उनके परिजनों ने भी भाग लिया था। इस रैली का उद्देश्य फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
दूसरा आयोजन लखनऊ में आयोजित हुआ था, जहां विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर अशोक साइकिल स्टोर और साइक्लोपीडिया द्वारा एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें 80 से अधिक साइकिलिस्टों ने हिस्सा लिया। तीसरा और अंतिम शहर सहारनपुर है। जहां विश्व साइकिल दिवस पर साइकिल मोटिवेशन ऑफ इंडिया और नगर निगम द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया था।