

ज्येष्ठ माह के पहले मंगल पर आज रायबरेली के विभिन्न हनुमान मंदिरों में पूजा अर्चना हुई और भण्डारे का आयोजन किया गया। पढ़िए डाइनमाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हनुमान मंदिरों में पढ़ा गया सुंदर कांड
रायबरेली: आज ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगल को रायबरेली में बड़े मंगल के तौर पर मनाया जा रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यहां आज सुबह से हनुमान जी के मंदिरों पर भक्तों का तांता लगा है। यहां के पंचमुखी हनुमान मंदिर पर सुबह ही भगवान् का श्रँगार कर हनुमंत कवच पाठ जारी है। शाम छः बजे के बाद सुन्दरकाण्ड का पाठ किया जायेगा। कहा जाता है कि भगवान् राम से हनुमान जी ज्येष्ठ माह के मंगलवार को ही मिले थे इसीलिए इसे बड़े मंगल के तौर पर मानया जाता। इस दौरान शहर भर में जगह जगह भण्डारों का भी आयोजन किया गया है जहाँ प्रसाद चखने वालों की भीड़ जुट रही है।
पंडित वीर शंकर द्विवेदी, अष्टमुखी त्रिदास संकटमोचन हनुमान मंदिर पुजारी ने कहा कि आज बड़े मंगल के पहले दिन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कार्यक्रम हुआ। मंदिरों में हनुमत कवच और सुंदर कांड का पाठ आयोजित किया गया। भण्डारे के जरिये प्रसाद भी बांटा गया।
पंडित जी के मुताबिक आज ही दिन प्रभु श्री राम व हनुमान जी की मुलाकात हुई थी। जिसके बाद से बड़े मंगल के दिन हनुमान जी के लिए पूरे श्रद्धा भाव से भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस भंडारे में पूरी सब्जी व बूंदी का प्रसाद मंदिर परिसर के बाहर बांटा जाता है।
रायबरेली के सुप्रसिद्ध जगदम्बा पेपर मिल परिसर में काले हनुमानजी के मंदिर श्री अभ्यदाता महाराज मन्दिर में सुबह से ही सुंदर कान कपट आयोजित हुआ भक्तों की भारी भीड़ यहां उमड़ी जिन्होंने अभय दाता महाराज जी के समक्ष लड्डू व बूंदी के प्रसाद चढ़ाए।
वहीं जगत पुर कोतवाली क्षेत्र के कृष्ण नगर पूरे हड्डी हरपुर हल्ला में ज्येष्ठ मास के पहले मंगलवार के शुभ अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित अंकित मौर्या, पवन, संतराम चौरसिया, रिंकू सिंह,, एबी सिंह, नरेन्द्र के सहयोग से किया गया। वहीं भारी संख्या में लोगों ने जयकारे के साथ बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ प्रसाद ग्रहण किए। इसी तरह रायबरेली जनपद के लालगंज, डलमऊ, सलोन, महाराजगंज, बछरावां व सदर क्षेत्र के विभिन्न हनुमान मंदिरों में सुंदर कांड का पाठ व विभिन्न जगहों पर भंडारों का आयोजन किया गया।