

उत्तर प्रदेश के भदोही में आगजनी का मामाला सामने आया है। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
भदोही में आगजनी से मचा हड़कंप
भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में आग लगने का घटना सामने आया है। पूरा मामला गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र का है। जहां आजादनगर में आग लगने से समान जलकर राख हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह घटना एम एम टेंट हाउस का बताया जा रहा है। जिनका टेंट से सम्बंधित सामानों का होलसेल का कारोबार है।
गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र को आजाद नगर स्थित कारोबारी के तीसरे मोहाली में अबुजाल में लगी आग में समान जलकर खाक हो गया। यह आग की घटना एम एम टेंट हाउस में हुई। जिनका यहां टेंट से सम्बंधित सामानों का होलसेल का कारोबार है। यहां सुबह लगभग 10 बजे टेंट से धुंआ निकलता दिखाइ दिया। इसके बाद से आस-पास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
इस घटना के दौरान स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। इसेक बाद स्थानीय लोगों ने समर सेबुल और बाव्टी के पानी से आग बुझाने का अथक प्रयास चलता रहा लेकिन पूरी तरह आग को काबू नही किया जा सका। लगभग एक घण्टे बिलंब से पहुचे दमकल कर्मियों ने पहुचकर आग पर पूरी तरह काबू पाया।
पुलिस को इस घटना के बारे में सूचित किया गया। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर मामले का गहनता से जांच किया। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।
इस आगजनी के घटना में टेंट कारोबारी मपस्तफा ने बताया कि टेंट से संबंधित जरुरत के लड़की और अन्य सामान जलकर खाक हो गए। इस आगजनी के मामले में टेंट कारोबारी का लगभग 1 लाख का नुकसान बताया जा रहा है। पुलिस अभी मामाले की जांच कर रही है। आग लगने का कारण स्पष्ट नही हो पाया है।
भदोही के कार्पेट सिटी इलाके में स्थित गौरव मिल इंडस्ट्रीज में 17 अप्रैल को भीषण आग लग गई। रात करीब 2 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग को तेज हवा के कारण और भड़क गई।
कंपनी में रखा सूत (धागा) पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग की भयावहता को देखते हुए आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने में करीब 5 घंटे का समय लगा।
कई बीघे में फैली सूत मिल की दीवार को बुलडोजर से तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया गया। इस हादसे में लगभग 5 करोड़ रुपये से अधिक के सामान के जलकर नष्ट होने का अनुमान है।