

वन महोत्सव से पहले स्कूली बच्चों के साथ पुलिसकर्मियों ने पौधारोपण किया। पढिये पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: रायबरेली में वन महोत्सव से पहले सलोन में दार अल अरक़म विद्यालय द्वारा वन महोत्सव के उपलक्ष्य में एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे-मुन्हे विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपने दायित्व को समझते हुए पूरे उत्साह और समर्पण के साथ भाग लिया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर से हुई, जहाँ बच्चों ने पौधे लगाए और उनके महत्व के बारे में समझाया। इसके पश्चात बच्चे बिजली घर परिसर पहुँचे, जहाँ उन्होंने विद्युत विभाग के एस.डी.ओ. सूर्य प्रताप सिंह के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया। वहां उपस्थित बच्चों ने बताया कि पेड़ हमें छाया, फल और सबसे जरूरी — ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। उन्होंने यह संदेश दिया कि पृथ्वी को हरा-भरा बनाए रखने के लिए हर किसी को पौधारोपण करना चाहिए।
थैंक यू कार्ड
बाद में बच्चों ने कोतवाली सलोन जाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। इस अवसर पर कोतवाल शिव कुमार सिंह स्वयं उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों के कार्य की सराहना की और पर्यावरण संरक्षण के इस कदम को प्रेरणादायक बताया।विद्यालय प्रबंधक मोहम्मद शारिब हाशमी ने दोनों सम्माननीय अधिकारियों का बैज लगाकर (Pinning of Badge) स्वागत किया और उन्हें विद्यालय की ओर से "थैंक यू कार्ड" भेंट कर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की उपस्थिति और प्रोत्साहन से बच्चों को समाज सेवा की ओर एक सकारात्मक दिशा मिली है।
समाज को हरियाली और स्वच्छता
इस कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिकाएँ मिस दरक़शां, मिस नौशीन, मिस ज़ोया, मिस माइमूना और मिस अदीबा भी उपस्थित रहीं और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। शिक्षकों का मार्गदर्शन और सहयोग इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम रहा।यह आयोजन बच्चों के मन में प्रकृति के प्रति प्रेम, जागरूकता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को और मजबूत करने वाला सिद्ध हुआ। दार अल अरक़म विद्यालय परिवार ने इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज को हरियाली और स्वच्छता का महत्वपूर्ण संदेश दिया।