

महराजगंज में अधिकांश स्कूलों मे परिषदीय विद्यालय पहले ही दिन अनुपस्थित पाए गए। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िये पूरी खबर
विद्यालय में अनुपस्थित दिखे शिक्षक
महराजगंज: बेसिक शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों की गर्मी की छुट्टियों को 30 जून तक बढ़ा दिया है, लेकिन शिक्षकों और कर्मचारियों को सोमवार, 16 जून से स्कूल में उपस्थित होने का सख्त निर्देश जारी किया गया था। सोमवार को लंबी छुट्टी के बाद स्कूलों को फिर से खोलने का आदेश था, जिसमें शिक्षकों को शैक्षणिक, प्रशासकीय और अन्य कार्यों को पूरा करने के लिए स्कूल में मौजूद रहना था। हालांकि, बच्चों को 1 जुलाई से स्कूल आना है, जब से नियमित पढ़ाई-लिखाई शुरू होगी।
लेकिन, शिक्षकों ने सरकारी आदेश को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया और पहले ही दिन अधिकांश स्कूलों में शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। कई स्कूलों के ताले तक नहीं खुले, जिससे विभाग के आदेश की खुलेआम अवहेलना हुई।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता ने जब इसकी पड़ताल की, तो स्थिति चौंकाने वाली थी। बैजनाथपुर के संविलियन विद्यालय में दर्जनों बकरियां स्कूल परिसर में घूम रही थीं, जबकि कक्षाओं में ताले लटके थे और कोई शिक्षक मौजूद नहीं था। सिसवा प्राथमिक विद्यालय प्रथम में भी ताला बंद मिला। वहीं, सिसवा कंपोजिट विद्यालय द्वितीय में सहायक शिक्षक मंशा मिश्रा, अंशू अग्रवाल, निधि मिश्रा और जितेंद्र सिंह स्कूल नहीं पहुंचे। प्राथमिक विद्यालय सिसवा खुर्द में शिक्षामित्र पूनम पटेल तो मौजूद थीं, लेकिन सहायक शिक्षक अनुपम दीक्षित, नेहा सिंह और नंदनी रौनिया अनुपस्थित रहीं।
महराजगंज : बेसिक शिक्षा विभाग का आदेश और शिक्षकों की लापरवाही
➡️ स्कूलों की छुट्टियां 30 जून तक बढ़ीं, लेकिन शिक्षकों को 16 जून से होना था उपस्थित
➡️ आदेश के बावजूद पहले ही दिन अधिकतर शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचे
➡️ कई स्कूलों के ताले तक नहीं खुले@DmMaharajganj #Maharajganj… pic.twitter.com/5XpR7pGPSU— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) June 17, 2025
कई स्कूलों से गायब रहे शिक्षक
इसी तरह, प्राथमिक विद्यालय बिन्दवलिया में सहायक शिक्षक निधि सचान, नंदू गुप्ता, शिक्षामित्र नीरज श्रीवास्तव और उर्मिला स्कूल नहीं आए। रायपुर प्राथमिक विद्यालय में भी सहायक शिक्षक नेहा वर्मा, अंशिका द्विवेदी और शिक्षामित्र इंदु चौधरी अनुपस्थित थीं। मझौआ कंपोजिट विद्यालय का तो ताला ही नहीं खुला। इस लापरवाही से साफ जाहिर होता है कि शिक्षकों ने सरकारी आदेश को गंभीरता से नहीं लिया।
गायब शिक्षकों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
इस मामले में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) बंशीधर सिंह ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि अनुपस्थित शिक्षकों और स्कूल बंद रखने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि विभाग इस तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों को जवाबदेह ठहराया जाएगा। इस घटना ने बेसिक शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिर जब शिक्षक ही समय पर स्कूल नहीं पहुंचेंगे, तो बच्चों की शिक्षा का स्तर कैसे सुधरेगा?