बरेली बार काउंसिल चुनाव में हंगामा, मतगणना के दौरान वकीलों में जमकर झड़प

बरेली में बार काउंसिल चुनाव की मतगणना के दौरान वकीलों के दो गुट आपस में भिड़ गए। झड़प के चलते गिनती रोकनी पड़ी और पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 7 January 2026, 8:43 PM IST
google-preferred

Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली में बार काउंसिल चुनाव के दौरान उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब मतगणना के बीच वकीलों के दो गुट आपस में भिड़ गए। यह झड़प इतनी गंभीर हो गई कि कुछ समय के लिए मतगणना प्रक्रिया को रोकना पड़ा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे बार एसोसिएशन की कार्यप्रणाली और आंतरिक अनुशासन पर सवाल खड़े हो गए हैं।

मतगणना के दौरान कैसे शुरू हुआ विवाद

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मतगणना के दौरान किसी तकनीकी या गिनती से जुड़े मामूली मुद्दे पर बहस शुरू हुई थी। देखते ही देखते यह बहस दो गुटों के बीच तीखी नोकझोंक में बदल गई। कुछ ही पलों में वकील एक-दूसरे के खिलाफ आक्रामक हो गए और धक्का-मुक्की शुरू हो गई।

बरेली: गन्ना भुगतान को लेकर बहेड़ी में हलचल, एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना

झड़प के कारण रोकी गई मतगणना

हालात बिगड़ते देख चुनाव अधिकारियों ने तत्काल मतगणना प्रक्रिया रोक दी। मतगणना कक्ष में तनावपूर्ण माहौल बन गया और अन्य वकीलों में भी दहशत फैल गई। कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन स्थिति तब तक नियंत्रण से बाहर हो चुकी थी।

पुलिस को बुलाकर संभाला गया मामला

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस ने हस्तक्षेप कर दोनों गुटों को अलग किया और हालात को काबू में लिया। पुलिस की मौजूदगी के बाद ही मतगणना स्थल पर शांति बहाल हो सकी। हालांकि काफी देर तक मतगणना बाधित रही।

फतेहपुर में माफिया के खिलाफ प्रशासन का बड़ा एक्शन: ढोल-नगाड़ों के साथ गैंगस्टरों की संपत्ति कुर्क, गांव में मुनादी

वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

झड़प का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया। वीडियो में वकीलों को आपस में धक्का-मुक्की और बहस करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद न केवल बरेली बल्कि पूरे प्रदेश में वकील समुदाय के बीच इस घटना को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

बार एसोसिएशन में बढ़ा तनाव

इस घटना के बाद बार एसोसिएशन के भीतर तनाव और गहरा गया है। कई वकीलों ने इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया की गरिमा के खिलाफ बताया है। उनका कहना है कि चुनाव जैसे संवेदनशील अवसर पर इस तरह की घटनाएं बार की छवि को नुकसान पहुंचाती हैं।

Location : 
  • Bareilly

Published : 
  • 7 January 2026, 8:43 PM IST

Advertisement
Advertisement