हिंदी
घटना के बाद लेखपाल कुलदीप कुमार वर्मा ने जैदपुर थाने में तहरीर देकर पूरे मामले की जानकारी दी। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा, सरकारी कार्य में बाधा डालना और जान से मारने के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
तहसील का फोटो
Barabanki: सरकारी जमीन पर कब्जे की जांच करना राजस्व टीम को भारी पड़ गया। बाराबंकी में सुरक्षित की गई भूमि पर लगे पोल और तार तोड़े जाने की शिकायत की जांच करने पहुंची राजस्व और पुलिस टीम पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावर ने फावड़ा उठाकर सीधा वार किया, गनीमत रही कि मौके पर मौजूद लोगों की सूझबूझ से टीम के सभी सदस्य बाल-बाल बच गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
सरकारी खलिहान की जमीन पर कब्जे की शिकायत
पूरा मामला जैदपुर थाना क्षेत्र के राजस्व ग्राम नवाबपुर कोडरी का है। यहां गाटा संख्या 224 खलिहान के रूप में दर्ज सरकारी भूमि है। इस जमीन पर अवैध कब्जे की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। पहले ही इस भूमि की पैमाइश कर चिन्हांकन किया जा चुका था और ग्राम प्रधान द्वारा सीमेंट के पोल व तार लगाकर जमीन को सुरक्षित किया गया था।
जांच के दौरान टूटे मिले पोल और तार
शिकायत के बाद क्षेत्रीय लेखपाल कुलदीप कुमार वर्मा के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जांच के लिए पहुंची। टीम ने देखा कि सुरक्षित की गई जमीन पर लगे पोल और तार तोड़े जा चुके हैं। जैसे ही टीम ने इसकी जानकारी जुटानी शुरू की, तभी आरोपियों ने विरोध शुरू कर दिया।
गाली-गलौज के बाद फावड़े से हमला
आरोप है कि ज्ञान पुत्र अनुज और उसके परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और राजस्व टीम के साथ गाली-गलौज करने लगे। विवाद इतना बढ़ गया कि ज्ञान पुत्र अनुज ने फावड़ा उठा लिया और जान से मारने की नीयत से लेखपाल और टीम पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। टीम के सदस्यों और आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर बड़ा हादसा होने से बचा लिया।
लेखपाल की तहरीर पर दर्ज हुई एफआईआर
घटना के बाद लेखपाल कुलदीप कुमार वर्मा ने जैदपुर थाने में तहरीर देकर पूरे मामले की जानकारी दी। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा, सरकारी कार्य में बाधा डालना और जान से मारने के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रशासनिक अमले पर हमले से चिंता
राजस्व टीम पर हुए इस हमले के बाद प्रशासनिक महकमे में भी चिंता का माहौल है। सरकारी जमीन को सुरक्षित कराने गए कर्मचारियों पर इस तरह का हमला कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।