बाराबंकी पुलिस को मिली बड़ी सफलता: चोरों के गिरोह का किया भंडाफोड़, आरोपियों ने जेल में बनाई थी योजना

बाराबंकी पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया, जो जेल से निकलने के बाद चोरी को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने उनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल, जेवर और नकदी बरामद की है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 4 September 2025, 3:50 PM IST
google-preferred

Barabanki: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पुलिस ने हाल ही में हुई कई चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि यह गिरोह खासतौर पर जेल से बाहर निकलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। पुलिस की टीम ने आरोपियों के पास से चोरी की मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, सोने-चांदी के जेवर, नकदी और अन्य सामान बरामद किया है।

पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा

पुलिस के अनुसार, ये तीनों पहले भी कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुके थे। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे जेल में रहते हुए एक दूसरे से मिले थे और वहीं पर चोरी की योजना बनाई थी। जेल से बाहर निकलने के बाद उन्होंने अपना गिरोह बनाया और बाराबंकी व आसपास के जिलों में चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया।

बाराबंकी में दर्दनाक सड़क हादसा; दो बाइकों की टक्कर में शिक्षक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

इन इलाकों में की चोरी

पुलिस के अनुसार, इन अपराधियों ने मसौली, सफदरगंज, मोहम्मदपुर खाला, कोतवाली नगर और रामनगर थाना क्षेत्रों में मोटरसाइकिल, जेवर और नगदी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। उनके द्वारा चोरी किए गए सामान में सोने की अंगूठियां, मंगलसूत्र, चांदी की पायल, बिछिया, और नगदी शामिल हैं। पुलिस ने इन चोरी किए गए सामानों की पुष्टि की है और आरोपियों से जब्त किया गया सामान बरामद कर लिया है।

आरोपियों के खिलाफ कई मामले दर्ज

बाराबंकी पुलिस की एक टीम ने लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर गहन जांच शुरू की थी। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के नेतृत्व में यह कार्यवाही की गई। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे थे और उनके खिलाफ कई मामले दर्ज थे। पुलिस ने बताया कि उनकी गिरफ्तारी से हाल की कई वारदातों का राजफाश हो गया है।

Img- Internet

पुलिस अधीक्षक का बयान

पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने कहा, यह गिरोह जेल में आपस में मिलकर एक दूसरे से जुड़ा था और बाहर निकलने के बाद उन्होंने वारदातें करना शुरू कर दिया था। हमारी टीम ने उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखी और आखिरकार उन्हें पकड़ने में सफलता पाई। इस गिरफ्तारी से कई अन्य चोरी की घटनाओं का भी खुलासा हुआ है। पुलिस अब फरार एक अन्य आरोपी की तलाश कर रही है।

वहीं, आरोपियों के पास से बरामद किए गए सामान की भी पहचान की गई है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन सामानों का असली मालिक कौन है। पुलिस टीम ने अपराधियों को गिरफ्तार करने के बाद पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

Barabanki News: मिट्टी तेल की कालाबाजारी करने वाले आरोपी को 5 वर्ष का कारावास, आखिर क्या है मामला ?

गिरफ्तार आरोपियों के बारे में जानकारी

1. अमित वर्मा (बदोसराय): यह आरोपी पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है और अब तक वह कई बार जेल जा चुका है। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि अमित गिरोह का प्रमुख सदस्य था और अन्य दो अपराधियों को साथ लेकर उसने चोरी की योजना बनाई थी।

2. रामराज (रामनगर): यह आरोपी भी पहले कई मामलों में जेल जा चुका था और गिरोह में अहम भूमिका निभा रहा था। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उन्होंने चोरी की योजना जेल में बनाई थी।

3. कैलाश (अमेठी): कैलाश भी अपराधी था और वह अन्य दो अपराधियों के साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। उसका भी पुलिस रिकार्ड खराब है और वह पहले कई बार जेल जा चुका है।

Location :