

बाराबंकी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण पहुंच चुकी हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कार्यक्रम स्थल का डीएम ने किया निरीक्षण
बाराबंकी: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2025 को जनपद में उत्साहपूर्वक एवं भव्य रूप से मनाया जाएगा। इसी क्रम में जिलाधिकारी बाराबंकी शशांक त्रिपाठी ने गुरुवार को योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम स्थल राजकीय इंटर कॉलेज (GIC) ऑडिटोरियम बाराबंकी का निरीक्षण किया। उनके साथ मुख्य विकास अधिकारी श्री अन्ना सुदन, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी नवाबगंज आनन्द कुमार तिवारी, ईओ नगर पालिका नवाबगंज संजय शुक्ला सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, मंच की साज-सज्जा, प्रतिभागियों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय तथा विद्युत आपूर्ति आदि व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योग दिवस के आयोजन में कोई भी कमी न रहे, इसके लिए समुचित व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाएं।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि प्रतिभागियों की सुविधा हेतु पर्याप्त मात्रा में मैटिग, चिकित्सा सहायता, ट्रैफिक व पार्किंग व्यवस्था और आपात स्थिति से निपटने हेतु सभी बिंदुओं का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने आयोजन समिति को निर्देशित किया कि योगाभ्यास सत्र में निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुरूप ही कार्यक्रम का संचालन सुनिश्चित किया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन ने बताया कि जनपद के सभी शैक्षिक संस्थानों, ब्लॉकों एवं नगरीय निकायों में भी योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें आम जनमानस, छात्र-छात्राएं, अधिकारी, कर्मचारी एवं स्वयंसेवी संस्थाएं भाग लेंगी।
अंत में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय बनाते हुए कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने हेतु पूर्ण तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री सुरेश राही योग दिवस में करेंगे प्रतिभाग
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21जून 2025 को राजकीय इंटर कॉलेज बाराबंकी के ऑडिटोरियम में आयोजित योग दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिले प्रभारी मंत्री/कारागार मंत्री सुरेश राही जी मुख्य अतिथि के रूप में प्रातः 7 बजे प्रतिभाग करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में अध्यक्ष, जिला पंचायत बाराबंकी, विधान परिषद सदस्य,जनपद के विधायक एवं जिलाध्यक्ष, भा०ज०पा० व जनप्रतिनिधिगण सहित जिले के अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक, शिक्षक-छात्र और कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।