Barabanki News: बाराबंकी में गांजा तस्कर गिरफ्तार, 50 लाख रुपये का गांजा बरामद

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पुलिस ने अवैध गांजे का धंधा चलाने वाले गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बाराबंकी : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पुलिस ने अवैध गांजे का धंधा चलाने वाले गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है। जहां इसी कड़ी में  एएनटीएफ (Anti Narcotics Task Force) थाना बाराबंकी की टीम ने एक सक्रिय मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो अवैध गांजा तस्करी के व्यापार में शामिल था। 100 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा गिरफ्तार किए गए तस्कर के पास से बरामद हुआ है, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा, तस्करी में इस्तेमाल की जा रही दो लग्जरी गाड़ियों को भी जब्त किया गया है।

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, पुलिस उपाधीक्षक एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट (Deputy Superintendent Police ANTF Operational Unit) लखनऊ की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में तस्कर त्रिलोचन गिरि को अमेठी के थाना गौरीगंज क्षेत्र (Gauriganj Police Station Area of ​​Amethi) में एक फैक्ट्री के पास लिंक रोड से गिरफ्तार किया गया। 47 वर्षीय त्रिलोचन गिरि के रूप में गिरफ्तार तस्कर की पहचान हुई है, जोकि पूरे गोसाई, थाना और जनपद अमेठी का रहने वाला है।

त्रिलोचन गिरि ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह यह गांजा अमित कुमार नामक व्यक्ति से खरीदता था, जो मान्धाता, जनपद प्रतापगढ़ का रहने वाला है। गिरि ने पुलिस को यह भी बताया कि वह सस्ते दामों पर गांजा खरीदकर ऊँचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाता था। गिरफ़्तारी के समय भी वह एक ग्राहक का इंतजार कर रहा था।

पुलिस की कार्रवाई में खुलासा हुआ है कि, वह कई सालों से इस अवैध कारोबार में शामिल था। अब तक तस्कर भारी संख्या में गांजे की तस्करी कर चुका था। पूछताछ के दौरान इस मामले में कई अहम सबूत हाथ लगे हैं।

पुलिस अब फारवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज की कड़ी को खंगालते हुए गिरोह के अन्य सदस्यों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की तैयारी में है।

एएनटीएफ के लिए एक बड़ी सफलता

यह अभियान एएनटीएफ के लिए एक बड़ी सफलता साबित हुआ है, क्योंकि मादक पदार्थों की तस्करी पर काबू पाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस विभाग का कहना है कि तस्करी के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा और तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Location : 

Published :