

बाराबंकी से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां खाद की दुकान पर दुकानदार को उलझा कर उसके गल्ले से हजारों रुपए पार करने वाले बेटे और बाप को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, पढ़ें पूरी खबर
पुलिस गिरफ्त में शातिर चोर
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां खाद की दुकान पर दुकानदार को उलझा कर उसके गल्ले से हजारों रुपए पार करने वाले बेटे और बाप को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,
क्या है पूरा मामला
एएसपी उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ पर उन्होंने बताया कि वह लोग शातिर किस्म के चोर है। घटना करने से पहले वह अपने-अपने क्षेत्र में रेकी करते है, रेकी के आधार पर शातिर तरीके से चोरी की घटनाएं कारित करते है।अभियुक्त आस-पास जनपदों में कई चोरी की घटना का अंजाम देते है। अभियुक्तगण द्वारा चोरी की गयी रकम व अवैध मारफीन बेचकर उसका खर्च उठाते है।
Greater Noida Nikki Murder: पुलिसिया कार्रवाई से नाखुश पिता, सरकार से की सजा-ए-मौत की मांग
मोबाइल डाटा के आधार पर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी
गिरफ्तार अभियुक्त 20 अगस्त 2025 को जनपद बहराइच क्षेत्रान्तर्गत व थाना रुपईडीहा क्षेत्र के ग्राम शंकरपुर निवासी राजीव कुमार सिंह के घर पर ताला तोड़कर अन्दर प्रवेश कर अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने का मंगलसूत्र व 94,000/-रुपये नगद चोरी कर लिया था जिस सम्बन्ध में थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच पर मु.अ.सं. 247/2025 धारा 303(2) पंजीकृत है।मेन्टल हेल्थलाइन से प्राप्त सीसीटीवी कैमरे व मोबाइल डाटा के आधार पर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी की गयी।अभियुक्त उपरोक्त घटना में चोरी हुई रकम में से कुछ रुपये की मारफीन खरीदकर उसके सेवन की फिराक में थे।अन्य जनपदों से भी अभियुक्तगण के सम्बन्ध में घटनाओं के सम्बन्ध में भी जानकारी की जा रही है।
फतेहपुर जगत कनौजिया के नेतृत्व में गठित...
वारदात को अंजाम देने वाले पिता पुत्र को गिरफ्तार करने वाली टीम सीओ फतेहपुर जगत कनौजिया के नेतृत्व में गठित की गयी थी जिसमे स्वाट सर्विलांस व बड्डूपुर थाना पुलिस की टीमें शामिल रही जिसमे स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक बृज किशोर सिंह,निरीक्षक अजय प्रकाश त्रिपाठी,सर्विलांस टीम प्रभारी अजय कुमार सिंह,दोमित्र सेन रावत,थानाध्यक्ष बड्डूपुर मनोज कुमार, एसआई अखिलानन्द शुक्ला, एसआई निष्कर्ष के साथ हमराही टीम मौजूद रही।