

पूरे देश के साथ आज बाराबंकी जनपद में भी 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। पढ़िए डाइनामाइ न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बाराबंकी जनपद में भी मनाया गया 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
बाराबंकी। पूरे देश के साथ आज बाराबंकी जनपद में भी 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। जिले के कई स्थानों पर विशेष योग शिविरों और कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें सबसे प्रमुख कार्यक्रम शहर के जीआईसी ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ। यहां जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने स्वयं भाग लिया और सैकड़ों लोगों के साथ योगाभ्यास किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री के अलावा एमएलसी अंगद सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सूदन, अपर जिलाधिकारी, डीआईओएस समेत जिले के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। सभी ने मिलकर कपालभाति, सूर्य नमस्कार, पादहस्तासन और पद्मासन जैसे योग आसनों का अभ्यास किया।
योग प्रशिक्षकों ने उपस्थित लोगों को न केवल योगाभ्यास कराया, बल्कि इसके लाभों को भी विस्तार से बताया। इस मौके पर बताया गया कि योग सिर्फ शरीर को नहीं, बल्कि मन और आत्मा को भी स्वस्थ बनाता है। योग से जीवन में संतुलन और ऊर्जा बनी रहती है।
कार्यक्रम स्थल पर राजकीय इंटर कॉलेज की ओर से योग संबंधी पुस्तकों का स्टॉल भी लगाया गया था, जहां लोगों ने योग पर आधारित पुस्तकें खरीदी और योग ज्ञान को गहराई से समझा।
प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज योग को वैश्विक मंच मिला है। उन्होंने कहा, “योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है। यह केवल व्यायाम नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है जिसे अपनाकर हम मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से स्वस्थ रह सकते हैं।”
जनपद के अन्य क्षेत्रों में भी योग शिविरों का आयोजन किया गया जहां हजारों लोगों ने योगाभ्यास किया और “निरोग रहने का संकल्प” लिया। महिलाओं, युवाओं और स्कूली बच्चों की भी इन आयोजनों में उत्साहजनक भागीदारी रही।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ने जनपद में स्वस्थ जीवन की दिशा में एक नया संदेश दिया है।