

बाराबंकी पुलिस ने बाबा केस में बड़ा खुलासा किया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
बाराबंकी: भीख मांग कर पेट भरने वाले को जिस घर में रहने के लिए पनाह मिली, बाबा ने उस घर की मुखिया के लिए ही नीयत खराब कर ली। मां के प्रति बुरा भाव रखने वाला बाबा बेटे के गुस्से का शिकार हो गया और मौत के घाट उतार दिया गया। रामनगर के नन्हे हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है।
डाइमाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बताते चलें कि 24 मई को रामऔतार कोरी पुत्र बाबू निवासी ग्राम परसोहर थाना जरवल रोड जनपद बहराइच ने तहरीर दी कि उनके भाई नन्हे 60 वर्ष गत 7 माह से थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सोधवा में रह रहे थे, जिनकी हत्या कर दी गई है। मृतक का शव चकमार्ग पर निर्वस्त्र मिला था। घटना की सूचना पर एसपी, सीओ ने मौके का निरीक्षण कर शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए। स्वाट, सर्विलांस व थाना रामनगर की पुलिस टीम ने मैनुअल इंटेलीजेंस एवं डिजिटल डेटा की मदद से घटना का अनावरण करते हुए प्रमोद कुमार कोरी पुत्र स्व0 बेचालाल कोरी निवासी ग्राम सोधवा थाना रामनगर को सिलौटा नहर पुलिया से गिरफ्तार किया।
इसकी निशांदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक लकड़ी का फन्टा बरामद किया गया। पूछताछ से पता चला कि मृतक नन्हे घूम फिर कर मांग कर जीवन यापन करता था तथा करीब 7 माह से थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सोधवा में प्रमोद के घर में रामस्वरूप बाबा के नाम से रहता एवं वहीं खाता पीता था। अभियुक्त प्रमोद कुमार कोरी ने बताया कि मृतक उसकी मां के प्रति गलत नियत रखता था, जिसको लेकर उसने घटना से 2 दिन पूर्व उसे घर से निकाल दिया था। 23 मई की देर रात करीब 10 बजे नन्हे घर के पास आकर उसकी मां से मिलने के लिए छिपा था, जिसको प्रमोद ने देख लिया तो वह वहां से भागने लगा, जिसका पीछा कर प्रमोद ने मुन्शीपुरवा जाने वाले चकरोड पर उसकी पीट कर हत्या कर दी थी।
पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया था। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने डिजिटल और मैनुअल इंटेलिजेंस का उपयोग कर इस केस को सुलझाया है।