

बाराबंकी में भारतीय किसान यूनियन की बैठक में धान की रोपाई के लिए पानी और यूरिया खाद की कमी पर चर्चा हुई। महापंचायत की तैयारी के लिए संगठन विस्तार पर जोर दिया गया।
भारतीय किसान यूनियन (सोर्स- इंटरनेट)
Barabanki: भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ब्लॉक इकाई हैदरगढ़ की मासिक बैठक ब्लॉक परिसर स्थित शिव मंदिर पर आयोजित की गई। बता दें कि इस बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह, तहसील अध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह और ब्लॉक अध्यक्ष आदिल खान ने की। बैठक का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष फूलचंद रावत ने किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में तहसील अध्यक्ष ने कहा कि इस समय धान की रोपाई का सीजन है, लेकिन किसानों को पानी की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि ईश्वर भी किसानों को पानी बगैर मार रहा है और नीचे बैठे शासन व प्रशासन भी पानी नहीं दे रहे हैं।
ऑफिस में बैठे भ्रष्ट नेता और अधिकारियों की मिली भगत से किसानों को नहरों और माइनरों से पानी लेना पड़ रहा है। पानी बगैर किसान धान की रोपाई नहीं कर पा रहे हैं, जिससे किसानों की रोपाई प्रभावित हो रही है।
तहसील अध्यक्ष ने की ये मांग
इसके साथ ही, उन्होंने सोसाइटी में यूरिया खाद की उपलब्धता बढ़ाने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्राइवेट दुकानदार किसानों को जिंक और सल्फर मिलाकर यूरिया बेच रहे हैं, जिससे किसान नुकसान उठा रहे हैं।
ब्लॉक अध्यक्ष ने कहीं बड़ी बात
ब्लॉक अध्यक्ष आदिल खान ने बैठक में उपस्थित सभी ग्राम अध्यक्षों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने गांवों की समस्याएं रजिस्टर में लिखकर लाएं, ताकि समय पर उनका समाधान किया जा सके। इसके अलावा, सितम्बर में होने वाली महापंचायत की तैयारी के लिए गांवों में संगठन विस्तार और सदस्यता अभियान चलाने की बात कही।
बैठक में उपस्थित रहे ये लोग
बैठक में ब्लॉक उपाध्यक्ष रामजन्म यादव, ग्राम अध्यक्ष काशीप्रसाद, शिवमोहन रावत, बृज मोहन रावत, सचिव गयाप्रसाद, भगवानदीन रावत, साबिर अली, सतगुर रावत, हेमराज सिंह, राम बहादुर मौर्या, तेज बहादुर यादव और अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
बागपत में भी हुई किसान यूनियन की बैठक
भारतीय किसान यूनियन की बैठकें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित की जा रही हैं। इन बैठकों में किसानों की समस्याओं पर चर्चा की जा रही है और समाधान के लिए रणनीति बनाई जा रही है। बागपत जिले में भाकियू अराजनैतिक की बैठक में गन्ना बकाया और बिजली दरों को लेकर चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष नरेशपाल पंवार ने सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की।