Barabanki Crime: पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, जांच में हुआ बड़ा खुलासा

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ऐसे में पुलिस अपनी ओर से लगातार बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 13 June 2025, 8:38 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: बाराबंकी में पुलिस अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने को लेकर लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में एसपी अर्पित विजय वर्गी के निर्देश पर पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन नकदी और अवैध तमंचा कारतूस चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के निर्देश पर नगर कोतवाली पुलिस अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने को लेकर चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी कड़ी में पुलिस टीम द्वारा मैन्युअल इंटेलिजेंस के आधार पर लूट और चोरी के घटनाओं में शामिल अंश मिश्रा उर्फ राज मिश्रा पुत्र स्वर्गीय अमित मिश्रा निवासी जलालपुर लाखेड़ा बाग और मोहम्मद असलम पुत्र मोहम्मद मियां निवासी झोपड़पट्टी लखपेड़ा बाग को बाबा मक्का दास कुटी के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्त के पास से लूट का एक मोबाइल वीवो फोन एक पर्स जिसमें 520 रुपए नगदी थी। एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस चोरी की एक एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद की है। और उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत और अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।

पूछताछ में पता चला कि आशुतोष पटेल जो की भिटौरा के रहने वाले हैं 11 जून को सब्जी लेने जा रहे थे। तभी बाइक सवार दो लोगों ने उनका वीवो कंपनी का मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए पुलिस ने इसका मुकदमा पंजीकृत किया था। दूसरे मामले में राजाराम कार्तिक विहार कॉलोनी के रहने वाले ने बताया कि 10 तारीख को ज्ञास नगर पैलेस के पास लगे मेले से उनकी दो पुत्रियां रेनू और बबली मेला देखकर वापस आ रही थी। तभी रास्ते में बड़ेल चौराहे के पास मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पुत्री का पर्स जिसमें 3 हजार रुपए थे छीन लिया गया। पुलिस ने यह मामला भी दर्ज कर लिया था। और तीसरे मामले में शिव शंकर जकरिया के रहने वाले ने बताया की विजयनगर मोहल्ले में मुनेश्वर की दुकान पर मोटरसाइकिल खड़ी की थी और समोसा लेने जा रहे थे। तभी उनकी बाइक चोरी हो गई पुलिस ने तीनों मामले दर्ज कर लिए थे।

आज दोनों अभियुक्ति को गिरफ्तार कर पुलिस ने तीनों मामलों के खुलासे कर दिए। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।और बरामद समान उनके मालिक के सुपुर्द कर दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर रामकृष्ण राणा उप निरीक्षक रविंद्र कुमार शशांक पांडे अभिषेक राय कॉन्स्टेबल धीरज सिंह नरसिंह अभिषेक सिंह आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Location : 

Published :