

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से दबंगो द्वारा दलित युवक की पिटाई का मामला सामने आया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पीड़ित युवक (फाइल फोटो)
बाराबंकी: जनपद में दबंगो के द्वारा दलित को जाति सूचक गाली देकर मारा पीटा गया। जान बचाने के लिए जब युवक भागा तो घर में घुसकर जमकर मारा पीटा और लोगों के आने पर मौके से भाग निकले। टिकैतनगर नगर पंचायत में एक दलित युवक अमर सिंह गौतम पुत्र पुत्र संतराम गौतम निवासी मोहल्ला नूरवाफ का आरोप है कि एक मामले में गवाही देने का खामियाजा वह झेल रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 4 जून समय रात्रि के लगभग 10:30 बजे अमर सिंह गौतम अपने घर के बाहर खाना खाकर टहलने निकला था। उसी समय टिकैतनगर मोहल्ला नूरवाफ निवासी रामू शर्मा व गुरुदीन शर्मा उर्फ नन्नू पुत्रगण स्वर्गीय राम अवध शर्मा एक मामले में गवाही देने को लेकर गाली देने लगे।जातिसूचक गाली देते हुए धमकाया कि मेरे मामले में गवाही दोगे इसी बात को लेकर दोनों लोग मिलकर मारने पीटने लगे। अमर सिंह गौतम अपनी जान बचाने के लिए पास में ही स्थित अपने घर के अंदर चला गया।
इस पर भी दबंगों ने पीछा नहीं छोड़ा और घर के अंदर घुसकर मारने पीटने लगे और लास्ट घुसो से जमकर पीटा। आस पड़ोस के लोगों के आने पर मौके की स्थिति को समझते हुए दोनों लोग जान से मार देने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। जिसकी शिकायत प्रार्थी ने पुलिस से की थी। आज लगभग 15 दिन होने को हैं। पीड़ित पक्ष का कहना है मेरा मुकदमा अभी तक लिखा नहीं गया है। दलित युवक न्याय के उम्मीद में दर-दर की अधिकारियों के ठोकरे खा रहा है। लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिला है।
इसी को लेकर दलित युवक ने 21 जून को लिखित शिकायत अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग उत्तर प्रदेश को दी है। अब देखना यह है कि जहां यह सरकार बड़े-बड़े दावे कानून व्यवस्था के बारे में कर रही है। इस दलित युवक को न्याय मिल पाता है कि नहीं। जबकि पीड़ित पक्ष का आरोप है कि विपक्षी दबंग टाइप के हैं। लगातार दलित युवक को जाति सूचक गाली और धमकी दे रहे हैं।और कहते है कि मेरा किसी प्रकार से तुम नुकसान नहीं कर पाओगे मेरी पहुंच बहुत ऊपर तक है।फिलहाल पीड़ित अब न्याय के लिए आयोग की तरफ देख रहा है।