Banda News: सड़क दुर्घटना से मचा हड़कंप, 1 की मौत, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश क बांदा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 May 2025, 12:23 PM IST
google-preferred

बांदा:  उत्तर प्रदेश के बांदा में सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। पूरा मामला बांदा के पिंडारन गांव का है। जहां शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, रामानुज अपने पुत्र महेंद्र के साथ निमंत्रण में गए थे और वापस लौटते समय यह घटना हुई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया और मामला दर्ज कर लिया है।

क्या है पूरा मामला

रामानुज व उनका पुत्र बुधवार को सिंहपुर गांव में आयोजित एक धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने गए थे। शाम को लौटते समय जब वे बबेरू कोतवाली क्षेत्र के फुफुंदी गांव के पास पहुंचे, तो बाइक खड़ी कर लघुशंका के लिए रुक गए। इसी बीच, पीछे से आए दो बाइक सवार युवकों ने अनियंत्रित होकर रामानुज को टक्कर मार दी।

गंभीर रूप से घायल हुए रामानुज

आसपास के लोगों की मदद से रामानुज को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भर्ती कर लिया। लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी हालत बिगड़ गई और उन्होंने दम तोड़ दिया। रामानुज की मृत्यु से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।

परिवार और जमीन के बारे में जानकारी

रामानुज खेती-किसानी का काम करते थे। उनके पास सात बीघा जमीन थी, जिसे वे परिवार के भरण-पोषण के लिए उपयोग करते थे। उनके एक पुत्र और तीन बेटियां हैं। घर में पत्नी गुलहरी उनके साथ रहती थीं। मृत्यु के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर किया पोस्टमार्टम का आदेश

बबेरू कोतवाली इंस्पेक्टर राजेंद्र राजावत ने बताया कि बाइक दुर्घटना में किसान की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि दोनों बाइक सवार युवकों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस लगातार जांच कर रही है।

अधिकारियों का घटनास्थल का निरीक्षण और शोक संवेदना

घटना की जानकारी मिलने के बाद जिले के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और पोस्टमार्टम व कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंपने का निर्देश दिया।

Location : 

Published :