हिंदी
जनपद बांदा में पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में चलाए जा रहे “मुस्कान अभियान” के तहत बांदा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस अभियान के अंतर्गत आमजन के खोए हुए 130 मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सौंपे गए हैं।
बांदा पुलिस का “मुस्कान अभियान”
Banda: जनपद बांदा में पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में चलाए जा रहे “मुस्कान अभियान” के तहत बांदा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस अभियान के अंतर्गत आमजन के खोए हुए 130 मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सौंपे गए हैं। बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत करीब 26 लाख रुपये बताई जा रही है। इस पहल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि पुलिस न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने में, बल्कि जनता की समस्याओं के समाधान में भी पूरी गंभीरता से काम कर रही है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय और जिले के विभिन्न थानों में मोबाइल गुमशुदगी को लेकर बड़ी संख्या में प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए थे। इन प्रार्थना पत्रों के आधार पर थाना कोतवाली नगर और साइबर क्राइम थाना की संयुक्त पुलिस टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसके बाद टीम ने पूरे मामले को प्राथमिकता पर लेते हुए तकनीकी जांच शुरू की।
रोमांचक मुकाबले में गोला बेवरी का जलवा, गोपालपुर को करारी शिकस्त देकर अगले दौर में बनाई जगह
साइबर क्राइम थाना की टीम ने आधुनिक तकनीकी संसाधनों और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर कड़ी मेहनत की। मोबाइल की IMEI ट्रैकिंग और नेटवर्क डिटेल्स के माध्यम से विभिन्न कंपनियों के मल्टीमीडिया मोबाइल फोन को अलग-अलग स्थानों से बरामद किया गया। इस पूरी प्रक्रिया में पुलिस टीम ने धैर्य और सतर्कता के साथ काम करते हुए सफलता हासिल की।
बरामद किए गए सभी 130 मोबाइल फोन आज दिनांक 05 जनवरी 2026 को बांदा पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उनके वास्तविक स्वामियों को सौंपे गए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज एवं सहायक पुलिस अधीक्षक मेविश टॉक मौजूद रहे। मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी साफ नजर आई और कई लोगों ने इसे पुलिस की सराहनीय पहल बताया।
अपने खोए हुए मोबाइल वापस पाकर मोबाइल स्वामियों ने बांदा पुलिस का आभार व्यक्त किया। लोगों का कहना था कि मोबाइल आज के समय में सिर्फ संपर्क का साधन नहीं, बल्कि निजी और जरूरी जानकारियों का भी अहम हिस्सा होता है। ऐसे में मोबाइल की वापसी उनके लिए बड़ी राहत लेकर आई।
धोनी के विवादित पोस्टर ले लेकर नागिन डांस तक… जानें भारत-बांग्लादेश क्रिकेट के ये 5 बड़े विवाद
मुस्कान अभियान में साइबर क्राइम थाना और कोतवाली नगर पुलिस की भूमिका बेहद सराहनीय रही। इस तरह के अभियानों से आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है। बांदा पुलिस की यह पहल न केवल सराहना के योग्य है, बल्कि अन्य जिलों के लिए भी एक प्रेरणादायक उदाहरण बनकर सामने आई है।