Banda News: दूल्हन के घर पहुंचने से पहले दूल्हे की गाड़ी पलटी, पांच लोग घायल

उत्तर प्रदेश के बांदा में सड़क दुर्घटना से हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 6 May 2025, 12:38 PM IST
google-preferred

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा में हैरान सड़क दुर्घटना का मामला सामेन आया है। पूरा मामला बांदा में पैलानी थाना क्षेत्र के हमीरपुर मार्ग का है। जहां तेज रफ्तार में जा रही दूल्हा गाड़ी नियंत्रण खोने के बाद सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस हादसे के दौरान उस गाड़ी में दूल्हे की भतीजी भी बैठी थी। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।

क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में सड़क दुर्घटना का दर्दनाक हादसा हुआ। हमीरपुर मार्ग पर तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में दूल्हे की भतीजी की मौके पर ही मृत्यु हो गई हैा। इस हादसे में दूल्हे समेत पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है।

दुर्घटना का मुख्य कारण क्या है

इस दुर्घटना का मुख्य कारण बताया जा रहा है कि कार चालक शराब के नशे में धुत होकर गाड़ी चलाते हुए फोन देखने का प्रयास कर रहा था। तभी कार अनियंत्रित होकर पलट गई।

पुलिस को सूचित किया गया

पुलिस को स्थानीय लोगों द्वारा सूचित किया गया। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

इस हादसे को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जिसके बाद कार्रवाई की जा रही है। पुलिस चालक ढुढ़ने का प्रयास कर रही है

शादी की खुशी मातम में बदली

बारात मवई गांव, बांदा से हमीरपुर जनपद के पचखुरा खुर्द गांव के लिए रवाना हुई थी। परिजन बता रहे हैं कि दूल्हा गाड़ी को गुल्लू नाम का युवक चला रहा था। उसने शराब पी रखी थी और मोबाइल में व्यस्त था। नतीजतन, बारात की खुशियां चंद पलों में मातम में बदल गईं।

जहां शहनाई बजनी थी, वहां मातम पसरा

जिस घर से बारात निकली थी, वहां अब चीख-पुकार मची है। घरवाले बदहवास हैं और बार-बार यही कह रहे हैं कि अगर चालक सावधानी बरतता तो यह हादसा टल सकता था। घर में शादी की तैयारियां अधूरी रह गईं और अब हर कोना सन्नाटे से भरा है।

Location : 
  • Banda

Published : 
  • 6 May 2025, 12:38 PM IST

Advertisement
Advertisement