

उत्तर प्रदेश के बांदा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार(सोर्स-इंटरनेट)
बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा में अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया गया है। जिसमें पुलिस निे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बांदा पुलिस ने एसओजी और चिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्रावाई में यह गिरफ्तारी की है।
बांदा में पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया है। ये मामला गुरुवार के सुबह का बताया जा रहा है। जहां पुलिस को सूचना दिया गया था कि 2 व्यक्ति संदिग्ध वस्तु लेकर फतेहपुर की ओर जा रहे थे। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने सहूरपुर मोड़ पर बैरियर लगातकर चेकिंग शुरु कर की। इस चेकिंग के दौरान दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस इसके बाद सचेत हो गई और आरोपियों का पीछा करने लगी। पुलिस ने घेराबंदी करके आोरपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके पुछताछ शुरु किया । इसके बाद से तलाशी में तमंचा,कारतूस और श्स्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए।
पुलिस को पुछताछ के दौरान आरोपियों ने हैरान करने वाले सच बताए। अवैध हथियारों का निर्माण आरोपी अपने घर में करते थे। इनके निर्माण के बाद पांच से छह हजार में पुपये प्रति तमंचा बांदा और उसके आस-पास के जनपदों में बिक्री करते थे।
इस मामले में आरोपियों के घर से भारी मात्रा में अवैध हथियार पुलिस ने बरामद किय़ा। इस अवैध हथियार में सात तमंचे, तीन अधबने तमंचे,एक रिवाल्वर और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
पुलिस ने आरोपियों के पास से धौंकनी, शिकंजा,नोहाई,हथौड़ी, सुम्मी,छेनी ब्लेड तथा भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया है। जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिए गए है।
आोरोपियों की पहचान चिल्ला थानाक्षेत्र के ग्राम चमराह का जयसिंह औरल जनपद महोबा में कबरई थानाक्षेत्र के ग्राम सुनैचा का भजना उर्फ रामभजन प्रजापति है।