बलरामपुर के थाना हरैया क्षेत्र में जंगल के भीतर 40 वर्षीय अशोक कुमार का शव संदिग्ध हालात में मिला। वह 16 दिसंबर से लापता थे। घटनास्थल के पास उनकी मोटरसाइकिल बरामद हुई। पुलिस व फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है।

जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव (Img- Internet)
Balrampur: यूपी के बलरामपुर जिले के थाना हरैया क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव जंगल के भीतर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अशोक कुमार (उम्र करीब 40 वर्ष) निवासी नरकटिया बिशनपुर गांव के रूप में हुई है। शव बारहवा और तेंदुआ नगर के बीच बेलवा घाट धोबौनिया नाला के पास जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू की गई।
परिजनों के अनुसार, अशोक कुमार 16 दिसंबर को रोज की तरह दूध देने के लिए घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। काफी खोजबीन के बाद भी जब उनका कोई पता नहीं चला, तो परिजनों ने 17 दिसंबर को कोतवाली देहात बलरामपुर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिवार को उम्मीद थी कि अशोक जल्द लौट आएंगे, लेकिन कई दिनों बाद उनका शव मिलने से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
बलरामपुर में डीएम डॉ. विपिन जैन की अच्छी पहल, थाने में लगाया जनता दरबार
हैरान करने वाली बात यह है कि जहां शव मिला, वह स्थान मृतक के घर से करीब 50 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है। इससे मामले को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अशोक कुमार इतनी दूर कैसे पहुंचे और किन परिस्थितियों में उनकी मौत हुई।
मौके पर पहुंची पुलिस (Img- Internet)
घटनास्थल के पास झाड़ियों में मृतक की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार बाइक की नंबर प्लेट उल्टी लगी हुई थी, जो मामले को और भी संदिग्ध बना रही है। इस पहलू को भी जांच में शामिल किया गया है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि बाइक वहां कैसे पहुंची और नंबर प्लेट उल्टी क्यों लगी थी।
सूचना मिलते ही थाना हरैया पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए और आसपास के क्षेत्र की बारीकी से जांच की। शव की पहचान परिजनों से कराई गई, जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
शव की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने मामले की गहन जांच की मांग की है और आशंका जताई है कि घटना के पीछे कोई साजिश भी हो सकती है।
कोहरे में बढ़ते हादसों पर प्रशासन अलर्ट, बलरामपुर में चला सड़क सुरक्षा अभियान
थाना हरैया के प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि मामला बेहद संवेदनशील है और पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी और सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे मौत के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सके। रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय हो पाएगा कि मामला दुर्घटना, आत्महत्या या किसी अन्य कारण से जुड़ा है।