बलरामपुर। सदर विधायक ने की नितिन गडकरी से मुलाकात, जिले की मुख्य समस्याओं से कराया अवगत

क्षेत्र की जनता को यातायात और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी गंभीर समस्याओं से निजात दिलाने के उद्देश्य से बलरामपुर के सदर विधायक पलटूराम ने गुरुवार को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दो प्रमुख मुद्दों को लेकर मंत्री के समक्ष विस्तार से अपनी बात रखी और आवश्यक निर्माण कार्यों की मांग की।

Balrampur: क्षेत्र की जनता को यातायात और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी गंभीर समस्याओं से निजात दिलाने के उद्देश्य से बलरामपुर के सदर विधायक पलटूराम ने गुरुवार को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दो प्रमुख मुद्दों को लेकर मंत्री के समक्ष विस्तार से अपनी बात रखी और आवश्यक निर्माण कार्यों की मांग की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, विधायक पलटूराम ने केंद्रीय मंत्री से बलरामपुर झारखंडी समपार फाटक पर ऊपरगामी सेतु (ओवरब्रिज) के निर्माण की अपील की। उन्होंने बताया कि यह रेलवे फाटक अक्सर बंद रहता है, जिससे आम जनता को गंभीर असुविधा होती है। फाटक बंद होने के कारण एम्बुलेंस, पुलिस वाहन, छात्र-छात्राएं और ड्यूटी पर जाने वाले सरकारी कर्मचारी लंबे समय तक फंसे रहते हैं। इससे विशेष रूप से मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने में बड़ी दिक्कत होती है, जिससे कई बार जान तक चली जाती है।

सदर विधायक ने मंत्री को अवगत कराया कि यह मार्ग बलरामपुर को बहराइच, श्रावस्ती और तुलसीपुर जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों से जोड़ता है और इसे इलाके की ‘लाइफ लाइन’ माना जाता है। यदि इस समपार फाटक पर ओवरब्रिज बन जाता है, तो न केवल ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलेगी, बल्कि आपातकालीन सेवाओं का संचालन भी सुगम हो जाएगा।

विधायक पलटूराम ने इटियाथोक बाजार स्थित जर्जर और संकरे पुल की स्थिति पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि यह पुल अत्यंत खराब स्थिति में है और कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। पुल की चौड़ाई इतनी कम है कि एक समय में केवल एक चारपहिया वाहन ही गुजर सकता है। बड़े वाहनों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है, जिससे ट्रैफिक बाधित होता है और ग्रामीणों की आवाजाही भी प्रभावित होती है।

विधायक ने मंत्री गडकरी से आग्रह किया कि इस पुल का पुनर्निर्माण शीघ्र कराया जाए ताकि आमजन को राहत मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि इन दोनों समस्याओं का समाधान होने से बलरामपुर जनपद के लाखों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा और क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विधायक की बातों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश देने का आश्वासन दिया। विधायक की इस पहल की आमजन के बीच सराहना हो रही है, क्योंकि लंबे समय से जनता इन समस्याओं से जूझ रही थी और अब समाधान की उम्मीद जगी है।

इस मुलाकात से बलरामपुर क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को लेकर एक नई सकारात्मक पहल की शुरुआत मानी जा रही है।

Location : 
  • Balrampur

Published : 
  • 24 July 2025, 8:20 PM IST