बलरामपुर: कड़ी सुरक्षा में सम्पन्न हुई NEET की परीक्षा, 1472 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई नीट की परीक्षा, 33 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

बलरामपुर: रविवार को शासन के निर्देश पर जिले के एमएलकेपीजी कॉलेज में नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) 2025 आयोजित किया गया इस कॉलेज में तीन केंद्र बनाए गए हैं। ए ब्लॉक केंद्र पर 576 में 562 परीक्षा में शामिल हुए हैं 14 अनुपस्थित रहे हैं बी ब्लॉक केंद्र पर 480 के सापेक्ष 468 में परीक्षा दी है 12 ने परीक्षा से किनारा कर लिया है सी ब्लॉक केंद्र पर 449 परीक्षार्थी में 442 शामिल हुए हैं सात छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी है । एमएलके पीजी कॉलेज के तीनों केंद्र पर शांतिपूर्ण नकल विहीन परीक्षा संपन्न होने की बात कही गई है।

डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार, जिले में नीट परीक्षा 2025 जिलाधिकारी की निगरानी में एमएलके पीजी कॉलेज के तीन केंद्र पर आयोजित हुई है। इस बार सिर्फ एमएलके पीजी कॉलेज में तीन तीन ब्लॉक में केंद्र बनाया गया हैं तीनों केंद्र पर सीसीटीवी एवं पुलिस का सख्त पहरा रहा है। बायोमैट्रिक अटेंडेंस में सर्वर की व्यस्तता से परीक्षक एवं छात्रों को काफी परेशानी उठानी पड़ी है। परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी चार सदस्यीय जिला स्तरीय कमेटी को दी गई जिसमें जिलाधिकारी पदेन अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक जिला विद्यालय निरीक्षक एवं केंद्रीय विद्यालय प्रिंसिपल को नोडल अधिकारी बनाया गया।

जिले में नीट परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन चौकन्ना रहा है एमएलकेपीजी कॉलेज केंद्र के 200 मीटर दूरी तक वाहन सहित फोटो स्टेट व अन्य दुकानें बंद रही है सिविल वर्दी में पुलिस का कड़ा पहरा रहा है केंद्र पर प्रवेश के लिए सघन तलाशी के साथ-साथ प्रवेश पत्र, पहचान पत्र एवं वॉल पेन के अतिरिक्त अन्य कोई भी सामग्री ले जाने की मनाही रही है।

परीक्षा को लेकर ट्रैफिक में मार्ग का किया डाइवर्जन

बौद्ध परिषद तुलसीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थापित एमएलकेपीजी कॉलेज को इस बार जिले में एकमात्र नीट प्रवेश परीक्षा 2025 का केंद्र बनाया गया। परीक्षा में भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन के ट्रैफिक विभाग में पूर्व में ही रोड डायवर्जन कर रखा है। तुलसीपुर बलरामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग मेवालाल पुलिस चौकी चुंगी नाका पर भारी वाहनों का प्रवेश परीक्षा के दौरान रोक दिया गया बड़े वाहन 11:00 से शाम 5:30 बजे तक रोक दिए गए वही बहराइच से आने वाले गोंडा से आने वाले सभी वाहनों फुलवरिया बाईपास एवं सेखुइया बाईपास पर रोक दिया गया। इन मार्गों पर ट्रैफिक विभाग के पुलिस मुस्तैदरहे हैं।

घंटों रहा मार्ग जाम

बलरामपुर तुलसीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एमएलकेपीजी कॉलेज केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के 2 घंटे पूर्व से ही छात्रों के साथ अभिभावकों की भीड़ का तांता रहा है। प्रवेश द्वार के सामने भारी भीड़ एवं वाहनों का जमावड़ा से घंटा राष्ट्रीय राजमार्ग प्रभावित रहा है पुलिस प्रशासन एवं ट्रैफिक विभाग की सक्रियता से छोटे वाहनों का आवागमन संचालित किया गया है।

भीषण गर्मी का करना पड़ा सामना

परीक्षा के दौरान भीषण गर्मी एवं तपती सूर्य की किरणें छात्रों पर भारी पड़ रहा था। प्रवेश द्वार पर परीक्षा देने जा रही एक छात्र अचानक बेहोश होकर गिर पड़े जिसे मौके पर को सिटी एवं अन्य महिला पुलिसकर्मी उठाकर तुरंत पानी देकर उसे सुरक्षित परीक्षा कच्छ में भेजा। तपती गर्मी को देखते हुए कॉलेज में पेयजल की व्यवस्था की गई ताकि कोई भी परीक्षार्थी भीषण गर्मी में पानी से प्रभावित न होने पाए।

कड़ी सुरक्षा में सम्पन्न हुई परीक्षा

केंद्र पर नीट प्रवेश परीक्षा 2025 निर्धारित समय 2:00 से शुरू हुई एवं 5:00 शाम समापन हुआ है। अभ्यर्थियों को केंद्र पर 2 घंटे पूर्व ही तलाशी एवं कक्षा में सीट प्लान के रूप बैठने के लिए बुलाया गया। बाहर जिले से आने वाले छात्रों का रेलवे स्टेशन बस स्टेशन पर भारी जमावड़ा रहा है ऑटो टेंपो की मारामारी एवं निजी वाहनों से अभिभावकों के साथ वाहनों का जमावड़ा रहा है। जिले में कहीं भी नकल अथवा साल भर पकड़े जाने की कोई सूचना नहीं है पुलिस की नाकाबंदी केंद्र के 200 मीटर तक काफी सक्रिय रही है इस दौरान आसपास के होटल दुकान फोटो स्टेट आदि के दुकान सभी परीक्षा के समय बंद रहे हैं।

छात्रों ने साझा किए अनुभव

एमएलकेपीजी कॉलेज केंद्र से नीट प्रवेश परीक्षा 2025 देखकर बाहर निकल रहे छात्रों से जानकारी ली गई तो उनमें कुछ छात्र पिछले बार की अपेक्षा प्रश्न पत्र को सरल एवं आसान बताया लेकिन पहली बार परीक्षा में शामिल होने वाली एक छात्रा ने बताया कि विज्ञान एवं गणित के प्रश्न काफी कठिन थे लेकिन इंटर हाई स्कूल के सिलेबस पर भी प्रश्न पत्र आधारित रहा है। परीक्षा छूटने के दौरान भी नगर में वाहनों के साथ अभ्यर्थियों में महिलाओं की भारी भीड़ से आवागमन काफी देर प्रभावित रहा है। अंबेडकर तिराहा वीर विनय चौक आदि स्थलों पर पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी है।

जिम्मेदार के बोल

जिले में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की निगरानी में एमएलकेपीजी कॉलेज के तीन केंद्र पर नीट प्रवेश परीक्षा 2025 आयोजित हुई परीक्षा नकल विहीन शांतिपूर्ण के साथ-साथ सीसीटीवी की निगरानी में संपन्न हुई है।

जिम्मेदार के बोल-

शासन के निर्देश पर जिले में जिलाधिकारी की निगरानी में नीट प्रवेश परीक्षा 2025 एमएलकेपीजी कॉलेज के तीन ब्लॉक में आयोजित हुई है परीक्षा नकल विहीन शांतिपूर्ण पारदर्शी तरीके से आयोजन में चार सदस्य कमेटी डीएम एसपी डीआईओएस एवं केंद्रीय विद्यालय प्रिंसिपल ने संपन्न कराई। परीक्षा के सफल आयोजन में पुलिस विभाग के अधिकारी व पुलिसकर्मी एवं शिक्षा अधिकारी सहित एमएलकेपीजी कॉलेज प्राचार्य का विशेष सहयोग रहा है। परीक्षा केंद्र पर छात्रों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी गई है।

Location : 

Published :