बलरामपुर: चोरी कर नेपाल समान बेचने वाले शातिर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे

बलरामपुर पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए ऐसे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जो जिले में चोरी की घटना को अंजाम देकर नेपाल राष्ट्र में चोरी का माल बेचते थे

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 8 July 2025, 7:44 PM IST
google-preferred

बलरामपुर: जनपद के कोतवाली देहात पुलिस और एसओजी/सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतरजनपदीय चोरी एवं नकबजनी से जुड़े गैंग के तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों के पास से विभिन्न थानों में दर्ज चोरी के मुकदमों से संबंधित लाखों रुपये मूल्य के जेवरात, नकदी और अन्य सामान बरामद किए गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में प्रभारी निरीक्षक बृजानन्द सिंह व उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर सेमरहना प्राइमरी स्कूल के पास से तीन अभियुक्तों को दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में अनिल कुमार पुत्र प्रेम कुमार शिल्पकार, प्रेम कुमार पुत्र चुन्नीलाल तथा राधेश्याम विश्वकर्मा पुत्र मनीराम  शामिल हैं।

रात में छत या खिड़की के रास्ते घर में घुसकर

जानकारी के मुताबिक,  पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बड़े गैंग का खुलासा करते हुए बताया कि वे योजनाबद्ध तरीके से अलग-अलग स्थानों पर रैकी कर, ऐसे घरों को निशाना बनाते थे जो आबादी से अलग या खुली जगहों पर स्थित हों। रात में छत या खिड़की के रास्ते घर में घुसकर नकदी, जेवर व कीमती सामान चुरा लेते थे।चोरी के बाद वे सामान को नेपाल में औने-पौने दामों में बेच देते थे।

नेपाल बेचते थे जेवरात

अभियुक्तों ने बताया कि बड़े गहनों को राधेश्याम पिघला कर नेपाल में ऊंचे दामों पर बेचता था। पुलिस टीम ने अनिल कुमार की निशानदेही पर चोरी के गहनों की बरामदगी भी की है और उसने पूर्व में की गई चोरी की घटनाओं की पहचान कराई है।

पुलिस ने अभियुक्तों के पास से सफेद और पीली धातु के कुल 12 जोड़ी पायल, 19 बिछिया, 5 अंगूठियां, 5 माला/लॉकेट, दो ऐतिहासिक सिक्के, पीली धातु की चैन, एक पीली धातु की सुई-धागा, एक नाक की कील, एसबीआई बैंक का एटीएम कार्ड और कुल 10 हजार नौ सौ नब्बे रुपए बरामद किया है।

विभिन्न क्षेत्रों में की थी चोरी

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों से जो समान बरामद किया गया है वह विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी किया गया था। अभियुक्तों पर जिले के कोतवाली देहात, तुलसीपुर, श्रीदत्तगंज, पचपेड़वा, रेहरा बाजार और गैण्डास बुजुर्ग थाना क्षेत्रों में नौ मुकदमे दर्ज है।

Video Story: मैनपुरी में डाइनामाइट न्यूज़ का विशेष कार्यक्रम, “रंग साहित्य के संग” में पहुंचे जाने-माने साहित्यकार

 

Location : 

Published :