Balrampur Crime: पूर्व मंत्री के अस्पताल में महिला के साथ दुष्कर्म, मचा हड़कंप

बलरामपुर जिले में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है जहां सपा शासन के पूर्व राज्य मंत्री के अस्पताल में एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। पढ़ें पूरी खबर

बलरामपुर:  उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है जहां सपा शासन के पूर्व राज्य मंत्री के अस्पताल में एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरी घटना

जानकारी  के अनुसार, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि थाना पचपेड़वा में 25 जुलाई को तहरीर दी गई की स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण विमला विक्रम अस्पताल में दावा करने गई थी। जहां चिकित्सकों द्वारा मुझे इलाज के लिए भर्ती किया गया।

इंजेक्शन लगाया जिस कारण...

इस दौरान अस्पताल में कार्यरत कर्मचारी योगेश पांडे ने रात्रि करीब 4:00 बजे एक इंजेक्शन लगाया जिस कारण से में कुछ देर के लिए अचेत हो गई। मुझे जब होश आया तब मैं अर्धनग्न अवस्था में थी और योगेश ने मेरे साथ दुष्कर्म किया था। जिसकी सूचना मैं तत्काल परिजनों व अस्पताल स्टाफ को दिया था।

पूरब छोर के पास से गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि पीड़िता के तहरीर पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त योगेश पांडे पुत्र नरसिंह पांडे निवासी मध्यनगर भैंसहवा को मुखबिर की सूचना पर भाथर पुल के पूरब छोर के पास से गिरफ्तार किया गया।

महिला को देख उसकी नियत खराब

एसपी विकास कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान योगेश ने बताया कि वह विमला विक्रम अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के पद पर नियुक्त है। नाइट शिफ्ट में इमरजेंसी वार्ड में उसकी ड्यूटी रहती है। उसने बताया कि 25 जुलाई को वह ड्यूटी पर था, और जब उसकी साथ कार्यरत स्टाफ नर्स आराम करने के लिए जनरल वार्ड में गई तो उसकी नजर बेड नंबर दो पर भर्ती महिला पर पड़ी। महिला को देख उसकी नियत खराब हो गई।

अस्पताल छोड़कर भागा...

उसने बताया कि मैंने महिला को इंजेक्शन देकर बेहोश किया। इसके बाद दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इसी दौरान महिला होश में आ गई और वह विरोध करने लगी। महिला के विरोध करने से वह डर गया और अस्पताल छोड़कर भाग गया। एसपी ने बताया कि पुलिस ने 48 घंटे के भीतर घटना का सफल अनावरण किया है।

स्वास्थ्य समिति की समीक्षा में जानिए किस बात को लेकर DM संतोष कुमार शर्मा हुए नाराज, स्वास्थ्य विभाग को दिए शख्त हिदायत

 

Location : 
  • Balrampur

Published : 
  • 27 July 2025, 5:07 PM IST