Balrampur: भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी व पुलिस टीम द्वारा अभियान जारी

भारत पाक बीच युद्ध जैसे बने हालात के बाद भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी व पुलिस टीम द्वारा चौकसी बढ़ा दी गई है।

बलरामपुर: भारत पाक बीच युद्ध जैसे बने हालात के बाद भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी व पुलिस टीम द्वारा चौकसी बढ़ा दी गई है। संयुक्त टीम द्वारा दिन रात लगातार जंगलवर्ती क्षेत्र और कच्चे रास्तों पर निगरानी रख रही है।

डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार, जिले की भारत-नेपाल सीमा पर स्थित कोयलाबॉस बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है। जिले में खुफिया एजेंसिया चौकन्नी है। भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में आने जाने वालों की सघन तलाशी के बाद ही उन्हें जाने दिया जा रहा है।।

गौरतलब यह भी है की भारत नेपाल की यह खुली सीमा देश के दुश्मनो के लिए मुफीद साबित हो सकती है। जिस कारण से इंडो नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दिया गया है। सीमावर्ती गांव के तरफ आने जाने वाले हर व्यक्तियो और वाहन की तलाशी ली जा रही है। एसएसबी की डाॅग स्क्वायड टीम भी वाहनों के चेकिंग के लिए लगाई गई है।भारत नेपाल सीमा के बीच घंने जंगलो व पहाड़ो पर एसएसबी गस्त कर रही है। देश में चल रहे युद्ध जैसे हालात के चलते सुरक्षा के दृष्टिकोण के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है।

भारत नेपाल सीमा पर ​एसएसबी ​के जवानों द्वारा विशेष चौकसी और निगरानी भर्ती जा रही है आने जाने वाले सभी वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है । वही जिले भर में पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग में जुटी है। जिले के सभी बॉर्डर पर पुलिस टीम मुस्तैद है।वही एसएसबी व पुलिस टीम द्वारा लगातार सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त कर ग्रामीणों से भी सहयोग ले रही है। टीम द्वारा लगातार ग्रामीणों को जागरूक कर किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियां अथवा व्यक्ति के दिखने पर तत्काल पुलिस व एसएसबी को सूचना देने की बात कही गई है।

अभी हाल में जिला प्रशासन द्वारा भारत नेपाल सीमा पर बना लिए गए अवैध मदरसों व धार्मिक स्थलों के विरुद्ध भी कार्यवाही की गई है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि पुलिस व एसएसबी द्वारा लगातार बोर्डर एरिया में कॉम्बिंग की जा रही है। पुलिस द्वारा जिले में होने वाली हर गतिविधियों की निगरानी की जा रही। पुलिस किसी भी परिस्थितियों से निपटने के लिए अलर्ट मोड पर है।

Road Accident: बाराबंकी में अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत दो घायल

India-Pakistan War: पाकिस्तान को हर बार धूल चटा चुका है भारत, जानिये अब तक हुए भारत-पाक जंग की कहानियां

 

Location : 

Published :