Balrampur Accident: बलरामपुर में रफ्तार का कहर, बड़े भाई की मौत छोटे की हालत गंभीर

बलरामपुर जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां एक सड़क दुर्घटना में बड़े भाई की मौत हो गई जबकि छोटे की हालत गंभीर हैं। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सावार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

Balrampur: बलरामपुर जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां एक सड़क दुर्घटना में बड़े भाई की मौत हो गई जबकि छोटे की हालत गंभीर हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बलरामपुर तुलसीपुर मार्ग पर सेमरहना गांव के पास अनियंत्रित पिकअप ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सावार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों को जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया तथा दूसरे युवक का इलाज जारी है। मृतक और घायल दोनों सगे भाई है।

मृतक लवकुश थाना हर्रैया क्षेत्र के टेढ़ी परास गांव का निवासी है, जो अपने छोटे भाई पवन वर्मा को एमपीपी इंटर कॉलेज में एडमिशन कराने लाया था।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मृतक लवकुश के पिता तुला राम ने बताया कि छोटे बेटे का कक्षा 11 में एडमिशन करवाने को लेकर घर से गया था। अब सूचना मिली कि मेरा बेटा नहीं रहा।

थाना प्रभारी कोतवाली देहात बृजनंदन सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों में एक को चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है। पुलिस जांच कर रही है, पीएम रिपोर्ट के बाद आगे वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Location : 
  • Balrampur

Published : 
  • 23 July 2025, 12:51 AM IST