Ballia News: घाघरा नदी में मिला युवक का शव, पुलिस ने ऐसे की पहचान

बलिया की घागरा नदी में मिले युवक की पहचान करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई हैं। मृतक मूल रूप से भीमपुरा थाना क्षेत्र के कसौंडर गांव का निवासी था, लेकिन हाल में बिठुआ चौहानपुरा में मकान बनवाकर परिवार समेत रह रहा था।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 28 July 2025, 4:55 AM IST
google-preferred

Ballia: बलिया की घागरा नदी में मिले युवक की पहचान करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई हैं। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के सरयू नदी सुल्तानपुर घाट पर शुक्रवार को मिले अज्ञात शव की पहचान हो गई है। जनपद के उभांव थाना क्षेत्र के बिठुआ गांव के रहने वाले 32 वर्षीय विशाल कुमार पुत्र स्व प्रदीप कुमार का हैं। मृतक मूल रूप से भीमपुरा थाना क्षेत्र के कसौंडर गांव का निवासी था, लेकिन हाल में बिठुआ चौहानपुरा में मकान बनवाकर परिवार समेत रह रहा था।

परिजनों के अनुसार, विशाल 24 जुलाई की शाम को एक काल आने के बाद अपने घर से निकला था। काल करने वाले ने शाम सात बजे कहीं बुलाया था। विशाल ने अपना मोबाइल घर पर ही छोड़ दिया और अपनी पल्सर बाइक से निकल गया। इसके बाद वह लौटकर नहीं आया। परिवार ने खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया।

दो दिन बाद शनिवार को बांसडीह थाना अंतर्गत सुल्तानपुर चौकी क्षेत्र में स्थित ग्रामसभा सुल्तानपुर के पास सरयू नदी में एक अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल हुई। पुलिस की ओर से जारी फोटो में काले बनियान, काली पैंट, काले जूते, गले में त्रिशूल वाला लॉकेट और दाहिने कंधे पर भगवान शंकर का टैटू दिखाई दे रहा था। बाएं हाथ में काला धागा और स्मार्ट वॉच भी पहना हुआ था।

परिजनों ने फोटो देखकर शव की पहचान विशाल के रूप में की और तत्काल बलिया पहुंच गए। उन्होंने बताया कि शव के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान हैं, जिससे हत्या की आशंका और भी गहराती जा रही है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

 

Location : 

Published :